OMG! स्कूल जाने के लिए लड़की ने खतरे में डाली जान, रस्सी से लटक कर पार की नदी (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा स्कूल जाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर नदी पार करती हुई नजर आ रही है.

जान जोखिम में डालकर नदी पार करती लड़की (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश के बड़े-बड़े शहरों में बने स्कूल और कॉलेज आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होते हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में स्कूलों तक पहुंचने के लिए छात्रों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. कई बार स्कूल जाने के लिए बच्चे अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छात्रा (Girl) स्कूल (School) जाने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर नदी (River) पार करती हुई नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कैप्शन के अनुसार वीडियो कोलंबिया का बताया जा रहा है.

इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोलंबिया में स्कूल जाती छात्रा... इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वे बेहतर सुविधाओं के पात्र हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- वह अपनी स्कूल की कहानियों की सैर के दिनों में बहुत अच्छी भूमिका निभाएगी. यह भी पढ़ें: Shark Attack on Fisherman: फ्लोरिडा में मछुआरे पर शार्क ने किया खतरनाक हमला, दांतों से पकड़कर पानी में खींचा

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बच्ची स्कूल जाने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार करती है, क्योंकि स्कूल जाने के लिए न तो कोई रास्ता बना है और न ही कोई पुल है, इसलिए ये लड़की रस्सी के सहारे नदी को पार कर रही है, ताकि वो स्कूल पहुंच सके. हालांकि इस दौरान जरा सी चूक जानलेवा भी साबित हो सकती थी. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं.

Share Now

\