उमर अब्दुल्ला ने क्वारेंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेल रहे लोगों का वीडियो किया शेयर, देखें कैसे ये अपने मूड को बेहतर बनाने की कर रहे हैं कोशिश
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एक क्वारेंटाइन सेंटर का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में क्वारेंटाइन सेंटर के भीतर रह रहे लोग अपने मूड को बेहतर बनाने और अपना मनोरंजन करने के लिए क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के खिलाफ जहां कई लोग सेल्फ आइसोलशन (Self Isolation) में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं तो कई लोग क्वारेंटाइन सेंटर (Quaranine) में रहकर इसके खिलाफ जारी लड़ाई (Fight Against Coronavirus) में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को एक क्वारेंटाइन सेंटर का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें क्वारेंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में रह रहे लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में क्वारेंटाइन सेंटर के भीतर रह रहे लोग अपने मूड को बेहतर बनाने और अपना मनोरंजन करने के लिए क्रिकेट (Cricket) खेलते नजर आ रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने क्वारेंटाइन सेंटर में क्रिकेट खेलते लोगों के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- जगह है, हम खेलेंगे... क्वारेंटाइन टाइम पास. वीडियो में एक क्वारेंटाइन सेंटर नजर आ रहा है, जहां पुरुषों का एक समूह परिसर में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहा है, तो कुछ लोग बेड पर लेटे हुए भी नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो-
वीडियो शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर बाद इसे 25k से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोई आश्चर्य नहीं है कि मामले बढ़ रहे हैं, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि हम भारतीय हमेशा कठिन समय में अपने मनोरंजन का तरीका ढूंढ ही लेते हैं. चलिए नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: बिहार: क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' पर किया डांस, ऐसे बढ़ाया एक-दूसरे का हौसला (Watch Video)
ट्विटर रिएक्शन-
ट्रांसमिशन का खतरा
जिंदगी चलती रहती है
क्वारेंन टाइम पास
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार के एक क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. बात करें जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण की तो यह टॉप 10 राज्यों में शामिल है. यहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4,346 हो गए, जबकि 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला श्रीनगर है, जहां अब तक 479 पॉजिटिव मामलों और 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.