Lucknow Viral Video: हाय रे आलस...500 मीटर दूर से गेम की CD मंगाने के लिए बुला लिया पोर्टर, नवाब तो चले गए पर नवाबी अभी भी कायम है
Photo- X/@sarviind

Lucknow Viral Video: लखनऊ की नवाबी तो इतिहास बन गई, लेकिन नवाबी ठाठ-बाट और आलस अभी भी बरकरार है. दरअसल, यूपी की राजधानी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी यही कहेंगे, हाय रे आलस...वायरल क्लिप में दावा किया जा रहा है कि एक जनाब ने गेम खेलने के लिए CD मंगवाई… वो भी सिर्फ 500 मीटर दूर से. इसमें मजेदार बात ये है कि CD लाने के लिए बाकायदा पोर्टर बुलाया गया और ऑर्डर किया गया iPhone से.

अब सोचिए, गेम तो खुद खेलना है लेकिन CD लाने का भी कष्ट नहीं. लोग कह रहे हैं कि अगली बार शायद गेम चालू करने के लिए भी कोई डिलीवरी बॉय आए.

ये भी पढें: Viral Video: नाली में गिरा बेजुबान कुत्ते का बच्चा तो मां ने ऐसे निकाला बाहर, सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद भावुक हुए लोग

गेम की CD मंगाने के लिए बुला लिया पोर्टर

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे लखनऊ की आलसी नवाबी का नया लेवल बता रहे हैं, तो कुछ इसे गेम की लत बताकर चिंता जता रहे हैं.

एक 'एक्स' यूजर ने लिखा, "पोर्टर वाले ने भी आलसी गेमर का मजा ले लिया." दूसरे ने कहा, "गेम शुरू कराने के लिए अब डिलीवरी बॉय को बुला लो." एक अन्य  यूजर ने चेतावनी दी कि अगर युवा इसी तरह आलसी हो गए, तो जल्द ही देश में बूढ़ो की फौज खड़ी हो जाएगी.