No Shower, Only Sex: बेंगलुरु में पति ने नहाने से इनकार करते हुए सेक्स के लिए किया फोर्स, परेशान पत्नी ने उठाया ये कदम
देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन जारी है, लेकिन कुछ लोगों के लिए क्वारेंटाइन का समय किसी सजा से कम नहीं लग रहा है. बेंगलुरु में लॉकडाउन के दौरान एक महिला अपने पति की हरकतों से इस कदर परेशान हो गई कि मजबूरन उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने स्नान करने से इनकार करते हुए पत्नी पर सेक्स करने का दवाब बनाया.
No Shower, Only Sex: दुनिया के अधिकांश देशों ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. हालांकि कुछ लोग लॉकडाउन के समय को परिवार के साथ हंसी-खुशी बिता रहे हैं, जबकि कई लोगों के लिए लॉकडाउन के दौरान लगातार घर के भीतर रहना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला बेंगुलुरु (Bengaluru) से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान एक महिला अपने पति की हरकतों से इस कदर परेशान हो गई कि मजबूरन उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने स्नान करने से इनकार (No Shower) करते हुए पत्नी पर सेक्स (Only Sex) करने का दवाब बनाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) की रिपोर्ट के अनुसार, जयनगर इलाके में रहने वाली एक 31 वर्षीय महिला ने अपने पति की शिकायत करने के लिए पुलिस (परिहार) हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. कहा जा रहा है कि 24 मार्च को जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई, तब से उसके पति ने स्नान करना बंद कर दिया और अपनी पत्नी पर सेक्स करने का दबाव बनाने लगा. यहां तक कि नकदी की कमी होने का हवाला देते हुए उसने अपनी दुकान भी खोलने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं वायरस के प्रकोप के दौरान शख्स को व्यक्तिगत स्वच्छता की अहमियत बताए जाने के बावजूद भी उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान अपने पार्टनर के साथ बार-बार SEX कर थक गई घाना की महिला, अपना दर्द बयां करते हुए सरकार से लगाई ये गुहार
हालात तब ज्यादा खराब होने लगे जब उसने सेक्स की मांग करना शुरु कर दिया और मना करने पर पत्नी की पिटाई कर दी. सीनियर काउंसिलर बीएस सरस्वती ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने हस्तक्षेप किया और उसे स्वच्छता का महत्व समझाया. यहां तक कि शख्स की बेटी भी अपने पिता का अनुसरण करते हुए स्नान से इनकार कर रही थी. आलम तो यह है कि जब से क्वारेंटाइन शुरू हुआ है, तब से कई परिवारों की शिकायतें परिहार में आ रही हैं. घर पर एक साथ बहुत समय बिताने के कारण कई महिलाएं मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो रही हैं. यह भी पढ़ें: Sex For Rent: अमेरिका में कोरोना संकट के बीच मकान मालिकों की दरिंदगी, किराएदारों से कर रहे हैं जबरन संबंध बनाने की कोशिश
गौरतलब है कि इस तरह की समस्याएं सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सामने आ रही हैं. हाल ही में अफ्रीका के घाना में महिलाओं ने अपने बॉयफ्रेंड और पति की ओर से सेक्स की बढ़ती मांग के चलते एक वीडियो शेयर कर लॉकडाउन खत्म करने की अपील की थी. वीडियो में बताया गया था कि कैसे पुरुष लॉकडाउन का फायदा उठाकर महिलाओं से अत्यधिक सेक्स की मांग कर रहे हैं.