Sex For Rent: अमेरिका में कोरोना संकट के बीच मकान मालिकों की दरिंदगी, किराएदारों से कर रहे हैं जबरन संबंध बनाने की कोशिश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sex For Rent: पूरी दुनिया में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) कोहराम मचा रहा है. एक ओर जहां दुनिया के तमाम देश कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस महामारी का फायदा उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) से प्रभावित दुनिया के तमाम देशों में सबसे खराब हालात अमेरिका (America) के बताए जा रहे हैं. यहां कोरोना वायरस महामारी के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, बावजूद इसके कुछ लोग इस गंभीर स्थिति का अपने लिए फायदा उठाते नजर आ रहे हैं. कुछ नई रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में मकान मालिक (Landlords) कोरोना संकट का फायदा उठाते हुए अपने किराएदारों (Tenants) के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां मकान मालिक सेक्स फॉर रेंट समझौते (Sex For Rent Agreement) के जरिए अपने किराएदारों से सेक्स की डिमांड (Demand For Sex) करके अपनी मनमानी कर रहे हैं.

बजफीड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई में राज्य की महिला स्थिति आयोग (The State’s Commission on the Status of Women) ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से मकान मालिकों द्वारा यौन उत्पीड़न की करीब 10 शिकायतें दर्ज की है. आयोग के कार्यकारी निदेशक खारा जाबोला-कैरोलस (Khara Jabola-Carolus) ने पिछले हफ्ते कहा था कि पिछले दो सालों में हमारे कार्यालय में इस तरह के मामले अधिक आए हैं. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान अपने पार्टनर के साथ बार-बार SEX कर थक गई घाना की महिला, अपना दर्द बयां करते हुए सरकार से लगाई ये गुहार

शिकागो क्षेत्र में कानूनी सहायता और निष्पक्ष आवास एजेंसी के ओपन कम्युनिटी कानूनी निदेशक, शेरिल रिंग (Sheryl Ring) ने कहा कि उनके संगठन ने पिछले महीने में आवास संबंधी यौन उत्पीड़न की शिकायतों में तीन गुना बढ़ोत्तरी देखी गई है. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है, तब से मकान मालिक अपने किराएदारों की आर्थिक तंगी का लाभ उठाकर उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि कई किराएदारों पर सेक्स फॉर रेंट एग्रीमेंट के जरिए मकान मालिकों द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मकान मालिकों द्वारा किराएदारों के यौन उत्पीड़न का मुद्दा नया नहीं है, मकान मालिक अपने किराएदारों की वित्तीय परेशानियों और बेरोजगारी का फायदा उठाकर उनके साथ मनमानी करते आए हैं, लेकिन अब कोरोना संकट ने किराए दारों की परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कहर: COVID-19 से 35 हजार से अधिक लोगों की मौत, कुल मामले 7,00,000 के पार

ओपन कम्युनिटी के कानूनी निदेशक, शेरिल रिंग ने कहा कि किराएदारों का यौन उत्पीड़न करने वाले मकान मालिक अक्सर सीरियल अपराधी होते हैं, जो उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हैं. उन्होंने कहा कि किराएदारों को ऐसे में कानूनी सहायता के लिए किराएदारों के अधिकार संगठन से संपर्क करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी महामारी के चलते अदालतों को ज्यादातर चीजों के लिए बंद किया गया है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपके पास कोई विकल्प नहीं है और आपको मदद नहीं मिल सकती है.