संसार में कुछ लोग अपने अजीबो-गरीब प्रतिभाओं के वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. कुछ ऐसी ही प्रतिभा नेपाल (Nepal) में रहने वाले योग्य बहादुर कटुवाल (Yogya Bahadur Katuval) में भी है. जी हां बहादुर कटुवाल ऐसा व्यक्ति है जो अपनी जीभ से अपना माथा छू लेता हैं. यही नही बहादुर अपने मुंह और और नाक को अजीबो-गरीब ढंग से मोड़कर कई तरह के कलाकृतियां बना लेता है जिससे देखने वाले हैरान हो जाते हैं. उसे देखकर कतई यकीन नहीं होता है कि ऐसा कोई व्यक्ति कर सकता है.
योग्य बहादुर कटुवाल नेपाल की राजधानी काठमांडू से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर मोरांग जिले का निवासी है. बहादुर कटुवाल पेशे से से एक बस ड्राईवर हैं. जो अपनी जीभ से कई प्रकार की कलाकृतियां बना लेते हैं. सामान्य मानव जहां जीभ से नाक नहीं छू पाता है, वहीं ये बस ड्राइवर अपनी जीभ से माथा तक छू लेता है. साथ ही ये अपने मुंह से अजीबोगरीब चेहरा बना लेता है. अपने मुंह और और नाक को अजीबोगरीब ढंग से मोड़कर हैरान कर देता है.
बताया जा रहा है कि यह दुनिया का शायद पहला ऐसा शख्स है जो अपने जीभ को माथे से छू सकता है. योग्य बहादुर की इच्छा है कि अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हो .योग्य का दावा है कि उसकी जीभ दुनिया में सबसे लंबी है और वो उसकी नाक से होते हुए माथे और आईब्रो तक को भी छू सकती है.