फिशिंग के दौरान इंडोनेशियाई टीनेजर पर नीडलफिश ने किया हमला, गर्दन के आरपार हुई मछली
दक्षिणपूर्व सुलावेसी के दक्षिण बुटन रीजेंसी में वकीनाम्बोरो गांव के मुहम्मद इदुल नाम का 16 वर्षीय टीनेजर शनिवार रात मछली पकड़ने गया, तभी उसके साथ बहुत ही हैरान कर देने वाली दुर्घटना हुई. उस पर एक नीडलफिश ने हमला कर दिया और ये कोई आम हमला नहीं बल्कि जानलेवा हमला था. हमले में नीडलफिश लड़के की गर्दन के आरपार हो गई थी.
दक्षिणपूर्व (Southeast) सुलावेसी (Sulawesi) के दक्षिण बुटन रीजेंसी (Buton regency) में वकीनाम्बोरो गांव (Wakinamboro) के मुहम्मद इदुल (Muhammad Idul ) नाम का 16 वर्षीय टीनेजर शनिवार रात मछली पकड़ने गया, तभी उसके साथ बहुत ही हैरान कर देने वाली दुर्घटना हुई. उस पर एक नीडलफिश ने हमला कर दिया और ये कोई आम हमला नहीं बल्कि जानलेवा हमला था. हमले में नीडलफिश लड़के की गर्दन के आरपार हो गई थी. इदुल के पिता सहरुद्दीन ने लोकल न्यूज को बताया कि उनका बेटा वीकेंड पर एन्जॉय करने के लिए मछली पकड़ने गया. इस दौरान वो बोट पर सवार होकर मछली पकड़ रहा था तभी, अचानक नीडलफिश ने छलांग लगाई और अपने थूथूने को उसकी गर्दन में घुसा दिया, मछली के थूथूने मेरे बेटे की गर्दन के आरपार हो चुके थे.
तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से मछली लड़के के गर्दन के आरपार दिखाई दे रही है, ये तस्वीर दिल दहला देनेवाली है. घायल हालत में किसी तरह इदुल बोट के बाहर और घर चलकर आने में कामयाब हो गया. उसने अपने दाहिने हाथ से मछली पकड़ रखा था, जबकि उसका थूथना अब भी उसकी गर्दन के आरपार था. उसे पास के बाउबाऊ शहर (Baubau city) के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां के डॉक्टर ने सीमित उपकरणों के कारण मछली के थूथन को ईदुल के गले से निकालने का कोई जोखिम नहीं उठाया. यह भी पढ़ें: मछली पकड़ने गई लड़की के सामने अचानक आ गई शार्क, फिर जो हुआ..देखें हैरतअंगेज VIDEO
इसके बाद इदुल को मकरसर (Makassar) के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां 6 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर उसकी क्रिटीकल सर्जरी की, जो एक घन्टे तक चली. संभावित संक्रमणों को रोकने के लिए इदुल को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है और वो धीरे धीरे ठीक हो रहा है.
नीडलफिश द्वारा हमले और हत्या के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, साल 2018 में एक नीडलफिश ने एक थाई नौसैनिक अधिकारी की हत्या कर दी.