शिरडी में सालभर बाद फिर दिखा साईं का चमत्कार, भक्तों को दीवार पर दिखी बाबा की तस्वीर: देखें VIDEO

शिरडी के साईं बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक चमत्कार की खबर वहां से आ रही है. कुछ लोगों का दावा है कि साईं बाबा की तस्वीर मंदिर की दीवार पर उभर आई है. जिसे देखने के बाद कई भक्त भावुक हो गए. वहीं इसकी चर्चा अब वायरल हो गई है और बड़ी संख्या में लोग इसे चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं.

शिरडी के साईं बाबा ( फोटो क्रेडिट- You Tube )

साईं भक्तों के लिए 'साईं बाबा' (Sai Baba) सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि उनका पूरा संसार है. साईं के भक्तों को हर ओर बस साईं ही नजर आते हैं. कोई उन्हें फकीर कहता है तो कोई योगी, कोई साधू तो कोई संत. साईं बाबा के आगे आज दुनिया नतमस्तक है. वैसे कहा यह भी जाता है कि बाबा के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. यहीं कारण है कि आज के इस दौर में करोड़ों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार में बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ जाते हैं. शिरडी में एक साल बाद दोबारा साईं भक्तों को बाबा का चमत्कार देखने को मिला.

शिरडी के साईं बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक चमत्कार की खबर वहां से आ रही है. कुछ लोगों का दावा है कि साईं बाबा की तस्वीर मंदिर की दीवार पर उभर आई है. जिसे देखने के बाद कई भक्त भावुक हो गए. वहीं इसकी चर्चा अब वायरल हो गई है और बड़ी संख्या में लोग इसे चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं. दरअसल 11 जुलाई को रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर दर्शन के लिए द्वारकामाई मंदिर में पहुंचे भक्तों और श्रद्धालुओं ने यह दावा किया है. उनके अनुसार उन्हें दीवार पर साईं बाबा की छवि दिखाई दी है.

यह भी पढ़ें:- साईं बाबा से जुड़ी अनोखी बातें, इसीलिए बाबा को प्रिय था कफनी (कुर्ता), चिमटा और चंदन

ऐसा पहली बार नहीं दावा किया गया है. इससे पहले 12 जुलाई को साईं बाबा की छवि दिखने की बात सामने आई थी. गौरतलब हो कि शिरडी के साईं बाबा को एक चमत्कारी पुरुष और भगवान का स्वरुप माना जाता है. लेकिन आज भी साईं बाबा को लेकर कई सवाल रहस्य बने हुए हैं. जैसे बाबा कौन हैं? और कहां से आए थे? लेकिन इतना समय बीत जानें के बाद भी बाबा के प्रति भक्तों में आस्था कम नहीं हुई. हिंदू हो या मुसलमान हर कोई बाबा का मुरीद है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 296 किलोमीटर की दूरी पर शिरडी में बाबा का मंदिर है.

Share Now

\