मुंबईः शॉपिंग मॉल के बाहर चूहों के लिए रखे ग्लू पैड में फंस गया जहरीला सांप, मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक सांप के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ. दरअसल, मुलुंड (वेस्ट) स्थित एक शाॉपिंग मॉल के बाहर चूहों को पकड़ने के लिए ग्लू पैड रखा गया था. बुधवार की सुबह इस ग्लू पैड में एक जहरीला सांप फंस गया. इस सांप को ग्लू पैड से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक सांप (Snake) के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ. दरअसल, मुलुंड वेस्ट (Mulund West) स्थित एक शाॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के बाहर चूहों (Rats) को पकड़ने के लिए ग्लू पैड (Glue Pad) रखा गया था. बुधवार की सुबह इस ग्लू पैड में एक जहरीला सांप फंस गया. इस सांप को ग्लू पैड से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस काम के लिए बाकायदा पेशेवर सपेरों की मदद ली गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शॉपिंग मॉल के बाहर कुछ लोगों ने ग्लू पैड में फंसे सांप को देखा.
सांप का पूरा शरीर ग्लू पैड में फंसा था बस केवल उसकी पूंछ बाहर थी. कुछ देर के बाद दो सपेरों की मदद से सांप को ग्लू पैड से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू करने के बाद सांप फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में है. यह भी पढ़ें- कुत्ते ने मालिक के प्रति दिखाई वफादारी, जान बचाने के लिए सांप से जा भिड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, सांप तब तक वन विभाग की निगरानी में रहेगा जब तक उसके शरीर से गोंद पूरी तरह से निकल न जाए. बताया जा रहा है कि यह रसेल वाइपर सांप था जो कि जहरीले सांपों की श्रेणी में आता है.