मुंबईः शॉपिंग मॉल के बाहर चूहों के लिए रखे ग्लू पैड में फंस गया जहरीला सांप, मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक सांप के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ. दरअसल, मुलुंड (वेस्ट) स्थित एक शाॉपिंग मॉल के बाहर चूहों को पकड़ने के लिए ग्लू पैड रखा गया था. बुधवार की सुबह इस ग्लू पैड में एक जहरीला सांप फंस गया. इस सांप को ग्लू पैड से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

सांप | सांकेतिक तस्वीर | (Photo Credits: Wikimedia)

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक सांप (Snake) के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ. दरअसल, मुलुंड वेस्ट (Mulund West) स्थित एक शाॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के बाहर चूहों (Rats) को पकड़ने के लिए ग्लू पैड (Glue Pad) रखा गया था. बुधवार की सुबह इस ग्लू पैड में एक जहरीला सांप फंस गया. इस सांप को ग्लू पैड से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस काम के लिए बाकायदा पेशेवर सपेरों की मदद ली गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को शॉपिंग मॉल के बाहर कुछ लोगों ने ग्लू पैड में फंसे सांप को देखा.

सांप का पूरा शरीर ग्लू पैड में फंसा था बस केवल उसकी पूंछ बाहर थी. कुछ देर के बाद दो सपेरों की मदद से सांप को ग्लू पैड से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू करने के बाद सांप फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में है. यह भी पढ़ें- कुत्ते ने मालिक के प्रति दिखाई वफादारी, जान बचाने के लिए सांप से जा भिड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक, सांप तब तक वन विभाग की निगरानी में रहेगा जब तक उसके शरीर से गोंद पूरी तरह से निकल न जाए. बताया जा रहा है कि यह रसेल वाइपर सांप था जो कि जहरीले सांपों की श्रेणी में आता है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज बनाम भारतीय महिला टीम दूसरे टी20 ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, इन सितारों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

\