इंधनों के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष ने सोमवार को भारत बंद किया था. ओडिशा, कर्नाटक, बिहार, केरल, असम, मणिपुर और त्रिुपरा में बंद का व्यापक असर द्रेा गया और इन राज्यों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ. गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा, कश्मीर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद की वजह से देश में कई जगहों पर रेल व सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया गया. बिहार के जहानाबाद में दो वर्ष की बीमार बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त सड़क बाधित होने की वजह से मौत हो गई.
कुछ भागों में बंद समर्थकों की कथित हिंसा के बाद पुलिस के साथ झड़प हुई. इसके बाद भाजपा ने इस बंद को 'पूरी तरह असफल' बताते हुए कांग्रेस पर बंद के दौरान हिसा करके भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़े: धोनी ने किया इग्नोर मगर कोहली ने इस महिला के साथ जो किया उसे देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन
वैसे इस बंद को लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पेट्रोल पंप पर बैठे नजर आ रहे हैं. ट्विटर यूजर इसे सोमवार के भारत बंद के दौरान की तस्वीर बता रहे हैं. हालांकि यह तस्वीर कब की है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.
जब से #पेट्रोल महँगा हुआ है मोदी राज में, मैने #हेलीकॉप्टर शॉट खेलना छोड़ दिया"
- @msdhoni
भारत बंध में हिस्सा लेते हुए जनता से हुए रूबरू #BharatBandh pic.twitter.com/SQdBZEF57X
— Naushad Ahmad (@NaushafAhmad) September 10, 2018
बता दें पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस ने बीते सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था और इसमें 21 विपक्षी पार्टियों ने हिसा लिया था.