VIDEO: कब्रिस्तान में गम की जगह करने लगे पार्टी, DJ पर जमकर नाचे मैयत पर आए लोग, वीडियो वायरल
कब्रिस्तान में कोई शांति सभा नहीं हुई. सभी लोग मातम मनाने की बजाए पार्टी करने लगे. इन लोगों को जिसने भी नाचते-गाते देखा, वो हैरान रह गया.
Funeral Turned Into Party: किसी की मौत के बाद उसकी अंतिम विदाई के वक्त गम माहौल गमगीन होता हैं और लोगों की आंखों में नमी होती है. इसके उलट इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां हो रहे एक अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान न रोने को तो छोड़िए लोग कब्रिस्तान में तेज आवाज में गाने बजाकर पार्टी मनाने लगे. Viral Video: बच्चे को गोद में लिए हुए महिला ने पैर से प्लेन के ऊपरी लगेज बिन को किया बंद, देखें वीडियो
बर्मिंघम के विटन सेमेट्री में लोग कैटी (Katty) नाम की एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए काले रंग की पोशाक पहनकर कब्रिस्तान पहुंचे थे. कब्रिस्तान में कोई शांति सभा नहीं हुई. सभी लोग मातम मनाने की बजाए पार्टी करने लगे. इन लोगों को जिसने भी नाचते-गाते देखा, वो हैरान रह गया. कब्रों के आस-पास नाचते हुए इन लोगों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल खोलकर नाचते लोगों को देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि वे किसी की अंतिम विदाई के लिए आए हैं.
इस पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘Brimz Is Grime’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को करीब 55 हजार लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस अनोखे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने कमें करते हुए कहा कि कब्रिस्तान में ये सब करना गलत है.