नन्हे शेर की मौत पर शोक में डूबी मां शेरनी, अपने लाल के लिए बिलख-बिलख कर लगी रोने (Watch Emotional Video)

सोशल मीडिया पर मां की ममता और बच्चे को खोने के दर्द का उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्हे शेर की मौत पर मां शेरनी इस कदर शोक में डूब जाती है कि वो अपने लाल के लिए बिलख-बिलख कर रोने लगती है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस इमोशनल वीडियो को देखकर आंखों से आंसू छलकना लाजमी है.

नन्हे शेर की मौत पर शोक में डूबी मां शेरनी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चाहे जानवर हो या फिर इंसान, हर किसी की मां अपने बच्चों से बेहद प्यार करती है. अगर उसके बच्चे पर कोई आंच आ जाए तो वो उसके लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है. अपने बच्चों के लिए एक मां अपने हर दुख-दर्द को भूला देती है, लेकिन जरा सोचिए अगर एक मां से उसका बच्चा हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाए तो उसके दिल पर क्या बीतेगी? सोशल मीडिया (Social Media) पर मां की ममता (Mother's Love) और बच्चे को खोने के दर्द का उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में नन्हे शेर की मौत पर मां शेरनी इस कदर शोक में डूब जाती है कि वो अपने लाल के लिए बिलख-बिलख कर रोने लगती है.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस इमोशनल वीडियो को देखकर आंखों से आंसू छलकना लाजमी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल के मैदान में एक शेरनी लड़खड़ाते पैरों से तेज रफ्तार में दौड़ते हुए नजर आ रही है. आगे वीडियो में एक नन्हा शेर मृत अवस्था में नजर आ रहा और उसी के पास शेरनी दौड़ती हुई चली आती है. अपने बच्चे को मृत देखकर वह स्तब्ध हो जाती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पीते समय अचानक तेंदुए पर मगरमच्छ ने किया जबरदस्त हमला, वायरल वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

देखें वीडियो-

बच्चे के पास पहुंचने के बाद शेरनी काफी देर तक जमीन पर पड़े बच्चे को सूंघती रहती है, लेकिन बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं होती है. यह देखकर शेरनी समझ जाती है कि उसका बच्चा अब उसे हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चला गया है. इसके बाद मां शेरनी बिलख-बिलख कर रोने लगती और उसकी आंखों से आंसू छलकने लगते हैं. मां को रोते देख शेरनी का दूसरा बच्चा भी वहां पहुंचता है और अपने भाई को मृत देखकर वह भी दुखी हो जाता है. वहीं वीडियो में तीन जिराफ भी नजर आ रहे हैं जो दूर से इस दुखद नजारे को देख रहे हैं.

Share Now

\