झांसी: नन्ही बेटी के साथ महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर हुई वायरल, बदले में DGP से मिला ये इनाम
महिला कॉन्स्टेबल अर्चना जयंत (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, चाहे वो लखनऊ में एप्पल के मैनेजर की हत्या का मामला हो या फिर संभल में एनकाउंटर के दौरान मुंह से गोलियों की आवाज निकालकर ठांय-ठांय करना हो, यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हुई, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के झांसी से एक  महिला कॉन्स्टेबल की एक ऐसा तस्वीर वायरल हुआ है.

जिस तस्वीर में एक मां का फर्ज निभाने के साथ -साथ पूरी शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस महिला का नाम है अर्चना जयंत जो अपने 6 महीने के बच्ची के साथ पुलिस स्टेशान में ड्यूटी करते हुए दिख रही है. इस महिला की तस्वीर किसी तरह से वायरल हो गई है. जिसके बदले में महिला को डीजीपी की तरह से यह खास इनाम मिला है.

महिला कॉन्स्टेबल का यह तस्वीर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ की है. उन्होंने इस महिला के काम करने को लेकर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत बताया है. डीजीपी ओपी सिंह ने महिला के काम से प्रभावित होकर अर्चना का ट्रांसफर उनके घर के पास आगरा कर दिया है. ताकि पुलिस स्टेशन उनके घर के पास होने पर वह समय से ड्यूटी पर भी आ सकें और अपनी बेटी का देख रेख भी कर सकें. यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश: दरोगा साहब ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को ललकारा, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस हुई ट्रोल

बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल अर्चना जयंत उत्तर प्रदेश के झांसी पुलिस में कोतवाली में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हैं. उनके पति एक प्राईवेट कंपनी में काम करते है. उनके पास दो बेटियां है एक बेटी थोड़ी बड़ी है. जिसे सास-ससुर देखतें है. वहीं इस बेटी की उम्र 6 साल है जो उनके साथ रहती है. वह अपने बारे में बताती हैं कि सुबह घर से अपनी बेटी के साथ पुलिस स्टेशन आती हैं, जहां वह बेटी की देखरेख के साथ-साथ ड्यूटी भी करती हैं. अर्चना का कहना है कि इसमें उन्हें काफी परेशानी आती है. सुबह-सुबह घर में काम करना पड़ता है. थोड़ा सा भी लेट हो जाने पर उन्हें लेट होने का डर सताने लगता है.