बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ गई मां भालू, उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ शिकारी (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ जाती है और बाघ उल्टे पांव भागने को मजबूर हो जाता है.

बाघ से भिड़ी मां भालू (Photo Credits: Instagram)

Bear Vs Tiger Viral Video: मां चाहे इंसानों की हो या फिर जानवर की, मां को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है. एक मां (Mother) अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए दुनिया की किसी भी ताकत से लड़ने को तैयार रहती है. अगर उसे अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगानी पड़ जाए, तब भी वो पीछे नहीं हटती है. मां की ममता और त्याग का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां भालू (Bear) अपने बच्चे को बचाने के लिए खूंखार बाघ (Tiger) से भिड़ जाती है और बाघ उल्टे पांव भागने को मजबूर हो जाता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @thinklight_jalpa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- एक मां के आगे दुनिया का बड़े से बड़ा योद्धा हार जाता है तो टाइगर क्या चीज है, जबकि दूसरे ने लिखा है- भालू को देखकर ही टाइगर की फट गई होगी. यह भी पढ़ें: पालतू कुत्तों को बचाने के लिए भालू से अकेले ही भिड़ गई महिला, फिर जो हुआ... देखें हैरान करने वाला Viral Video

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मां भालू

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टाइगर दो भालू के सामने आक्रामक अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है. दरअसल, शिकारी बाघ को देखकर मां भालू अपने बच्चे की रक्षा करने के लिए उससे भिड़ जाती है. भालू कूद-कूदकर बाघ को भगाने लगती है, लेकिन टाइगर भी उस पर अटैक कर देता है. हालांकि इस लड़ाई में मां भालू की ताकत को देखकर टाइगर उल्टे पांव वहां से लौटने पर मजबूर हो गया.

Share Now

\