क्या आप जानते हैं इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं मच्छर, जाने क्यों ?...
मच्छर के कारण मलेरिया, डेंगू या पीला बुखार, जैसी बीमारियां होती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छर धरती के सबसे ज्यादा इंसानों को मारने वाले जीव है
नई दिल्ली. संसार में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इंसान मच्छरों के दंश से बच सके. चाहे दिन हो या रात मच्छरों का हमला इंसान पर लगातार जारी रहता है. मच्छर इंसान का खून पीते हैं और साथ में कई बीमारियां देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. मच्छर के कारण मलेरिया, डेंगू या पीला बुखार, जैसी बीमारियां होती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छर धरती के सबसे ज्यादा इंसानों को मारने वाले जीव है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा ब्लड ग्रुप भी है जिसे सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाते हैं.
कभी आपने सोचा है कि अचानक कई लोग बैठे हों और मच्छर सिर्फ एक ही इंसान को अपना शिकार बनाता है. दरअसल मच्छर O ग्रुप के लोगों को अपना सबसे ज्यादा शिकार बनाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि इस ब्लड ग्रुप के लोगों का खून मीठा होता है. लेकिन इस सुनी सुनाई बातों से आगे बढ़कर देखें तो पता चलता है कि O ब्लड ग्रुप में एक विशेष तरह का तरल मिलता है जिसके कारण मच्छर उसे अपना सबसे अधिक शिकार बनाते हैं.
इसके अलावा ए ब्लड ग्रुप की बात करें तो उसके अंदर यह तरल पदार्थ कम मात्रा में मिलता है, जिसके कारण इस ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर कम काटते हैं. इसके अलावा बी ब्लड ग्रुप के लोगों को भी मच्छर कम काटते हैं. बता दें कि मच्छर गड्ढ़े, तालाबों, नहरों तथा स्थिर जल के जलाशयों के निकट अंधेरी और नम जगहों पर रहता है.