वृंदावन में iPhone छीनकर ऊंची दीवार पर जा बैठा बंदर, मोबाइल पाने के लिए शख्स ने अपनाया यह हथकंडा (Watch Viral Video)

वृंदावन के श्री रंगनाथ जी मंदिर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शन करने पहुंचे भक्तों में से एक का आईफोन छीनकर बंदर फरार हो गया. उससे अपने मोबाइल को वापस पाने के लिए शख्स ने गजब की तरकीब अपनाई, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

बंदर ने छीना शख्स का आईफोन (Photo Credits: Instagram)

Monkey Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि बंदर मिजाज से काफी खुराफाती होते हैं और उनकी शरारतों से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. खासकर, मंदिरों या किसी टूरिस्ट प्लेस पर बंदर (Monkey) पर्यटकों (Tourists) से कुछ न कुछ छीनकर भाग जाते हैं और उसे फिर से पाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जबकि कई बार तो उन्हें अपनी चीज वापस नहीं मिलती है. इसी कड़ी में वृंदावन (Vrindavan) के श्री रंगनाथ जी मंदिर (Shri Rangnath Ji Mandir) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दर्शन करने पहुंचे भक्तों में से एक का आईफोन (iPhone) छीनकर बंदर फरार हो गया. आईफोन चुराकर बंदर सीधे एक ऊंची दीवार पर जा बैठा, फिर उससे अपने मोबाइल को वापस पाने के लिए शख्स ने गजब की तरकीब अपनाई, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

बीते 6 जनवरी को इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sevak_of_krsna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे 8.4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- यही बिजनेस है, जबकि दूसरे ने लिखा है- ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, वहीं तीसरे ने लिखा है- सौदा, यह जानना है कि बंदर को पसंद आने वाली किसी चीज का आदान-प्रदान कैसे किया जाए. यह भी पढ़ें: बिस्किट खिलाने पहुंची लड़की की बंदरों ने की अल्टीमेट बेइज्जती, Viral Video देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक ऊंची दीवार पर दो बंदर बैठे हुए हैं. इन दोनों बंदरों में से एक के हाथ में आईफोन दिखाई दे रहा है, जिसे उसने एक शख्स से छीना है. अपने मोबाइल को वापस पाने के लिए शख्स बंदर को फ्रूटी का लालच देता है. वो बंदर की तरफ फ्रूटी फेंकता है और जैसे ही जानवर उसे पकड़ता है, अपने हाथ से मोबाइल फोन छोड़ देता है. इस तरह से शख्स फ्रूटी देकर अपना आईफोन वापस पा लेता है.

Share Now

\