पेड़ पर सांप को देख नेवले ने लगाई ऊंची छलांग, झपट्टा मारकर ऐसे किया उसका शिकार (Watch Viral Video)
नेवले ने किया सांप का शिकार (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: भले ही सांप (Snake) को अपने सामने देखकर इंसानों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन सांप कितना बड़ा या जहरीला क्यों न हो उसे भी नेवले (Mongoose) से डर लगता है. यही वजह है कि नेवले को सामने देखकर सांप अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. सांप और नेवले की दुश्मनी जग जाहिर है, जिसका उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो पहले भी वायरल (Viral Video) हो चुके हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें पेड़ पर घूमते हुए सांप को देख जमीन पर मौजूद नेवला एक ऊंची छलांग लगाता है और बहुत ही शातिराना अंदाज में सांप का शिकार करता है. इस वीडियो को देख आप भी दंग रह जाएंगे.

नेवले और सांप की लड़ाई में अक्सर नेवले की ही जीत होती है, जबकि सांप को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है. जहां जमीन पर मौजूद नेवले की नजर पेड़ पर घूमते हुए सांप पर पड़ जाती है. नेवला सांप को देखते ही एक ऊंची छलांग लगाता है और उसे पेड़ की डालियों से नीचे खींच लेता है. इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त घमासान शुरु हो जाता है.  यह भी पढ़ें: Viral Video: अजगर से शख्स ने लिया पंगा, उसे पकड़ने के लिए बिल में डाल दिया अपना पैर, फिर जो हुआ उसे देख आप भी रह जाएंगे दंग

देखें वीडियो-

आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवला सांप के फन को दबोच लेता है और उसे मारने की कोशिश करता है, लेकिन सांप भी हिम्मत नहीं हारता है और वह अपना मुंह खोलकर नेवले को काटने की कोशिश करता है, पर वह कामयाब नहीं हो पाता है. इसके बाद नेवला सांप को खींचकर झाड़ियों की ओर ले जाता है. सांप बुरी तरह से तड़पता है, लेकिन नेवले को उस पर दया नहीं आती है और वो सांप का शिकार करते ही दम लेता है.