
Mahakumbh Viral Girl Monalisa Bhosle Video: कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती और मध्य प्रदेश के खरगोन की 16 साल की मोनालिसा भोसले इसकी जीती-जागती मिसाल हैं. प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरती, खासतौर पर अपनी आकर्षक आँखों से सुर्खियों में आईं मोनालिसा की जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है. हाल ही में वह एक इवेंट में बतौर खास मेहमान पहुंचीं और उनके बदले हुए अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया.
पहली बार प्लेन में बैठकर पहुंची केरल
मोनालिसा ने अपनी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा 14 फरवरी को की, जब वह केरल के कोझिकोड में एक इवेंट के लिए पहुंचीं. यह इवेंट मशहूर बिजनेसमैन बॉबी चमन्नूर के एक नए स्टोर की ओपनिंग का था. बॉबी पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की इस यात्रा की घोषणा कर चुके थे.
View this post on Instagram
मलयालम में बोलकर जीता दिल!
इवेंट में असली धमाका तब हुआ जब मोनालिसा ने मंच पर मलयालम भाषा में कुछ शब्द बोले. वहां मौजूद लोग दंग रह गए और जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. यह मोनालिसा की न सिर्फ पहली बड़ी पब्लिक अपीयरेंस थी बल्कि उन्होंने अपने आत्मविश्वास से सबको प्रभावित कर दिया.
View this post on Instagram
जबरदस्त मेकओवर के साथ नया अंदाज
इवेंट में मोनालिसा को पूरी तरह से नया लुक दिया गया. उनका मेकओवर इतना शानदार था कि लोग उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे थे. साधारण कपड़ों में माला बेचने वाली मोनालिसा अब ग्लैमरस अवतार में नजर आईं.
View this post on Instagram
अब करेंगी फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार एंट्री!
मोनालिसा के लिए यह बस शुरुआत है. वह जल्द ही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन सनोत मिश्रा कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ बना चुके हैं. फिल्म में मोनालिसा के अपोजिट राजकुमार राव के भाई अमित राव होंगे, जो इसी फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शूटिंग की तैयारियां जोरों पर
मोनालिसा फरवरी में ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके लिए डायरेक्टर सनोत मिश्रा ने हाल ही में उनके परिवार से मुलाकात की और फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा की.
View this post on Instagram
सनोत मिश्रा ने कहा, “मोनालिसा बहुत मासूम और नेचुरल ब्यूटी हैं. उनके साथ जो कुछ भी हुआ वह बहुत दर्दनाक था. जब मैंने उनके बारे में सुना, तो मैं खुद उनसे और उनके परिवार से मिलने गया. अब मुझे उनके करियर को सही दिशा देने की जिम्मेदारी उठानी है.”
उन्होंने आगे बताया कि मोनालिसा का पहला वर्कशॉप इंदौर में होगा, जो 15 दिनों तक चलेगा. इसके बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जाएगा, जहां उनकी एक्टिंग ट्रेनिंग जारी रहेगी.
लंदन और मणिपुर में होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग लंदन और मणिपुर में होगी. पहले हफ्ते की शूटिंग लंदन में की जाएगी, फिर अप्रैल से मणिपुर में शूटिंग का दूसरा फेज शुरू होगा. यह फिल्म प्यार और हिंसा की कहानी पर आधारित होगी.
मोनालिसा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं
कभी नर्मदा नदी के किला घाट पर माला बेचने वाली मोनालिसा की जिंदगी एक कंटेंट क्रिएटर की वजह से रातोंरात बदल गई. महाकुंभ में रुद्राक्ष की मालाएं बेचते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.
अब मोनालिसा का सफर छोटे बाजारों से निकलकर बड़े पर्दे तक पहुंचने वाला है. उनकी ये जर्नी यकीनन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी नई पारी में कितनी कामयाबी हासिल करती हैं.