चमत्कार! बेशक वृक्षों (Trees) को मानव जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि वृक्षों से हमें फल, फूल और छाया मिलती है. इसके अलावा पर्यावरण (Environment) के संतुलन को बनाए रखने में भी वृक्षों का अहम योगदान होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि फल, फूल और शीतलता प्रदान करने वाले वृक्ष आपकी प्यास भी बुझा सकते हैं? क्या पेड़ों से पानी निकल सकता है? भले ही हकीकत में ऐसा होना नामुमकिन सा लगता हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पेड़ के तने से पानी की धार (Water Came Out of Tree Bark) निकल रही है और उस पानी को पीकर कुछ लोग अपनी प्यास (Thirst) बुझाते नजर आ रहे हैं.
दुर्लभ पेड़ से पानी की धार निकलने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी दिग्विजय सिंह खाटी (Digvijay Singh Khati) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस पेड़ का नाम टर्मिनलिया टोमेंटोसा (Terminalia Tomentosa) है. यह पेड़ दुर्लभ परिस्थितियों में आपकी प्यास बुझा सकता है. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी के रास्ते में पेड़ की टहनी बनी बाधा तो हथिनी ने ऐसे की अपने बच्चे की मदद, आपका मन मोह लेगा ये वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
Terminalis tomentosa, Crocodile bark tree or Sain. This tree can quench your thirst in rare circumstances. pic.twitter.com/DbbsBns94Z
— Digvijay Singh Khati (@DigvijayKhati) June 14, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी एक जंगल के बीचो-बीच दिखाई दे रहे हैं. जंगल में मौजूद एक पुलिसकर्मी धारदार हथियार से पेड़ के तने को छिलते हैं और उसमें से पानी की एक धार बाहर निकलने लगती है. वहां मौजूद लोग पेड़ की छाल से निकलते पानी की धार से अपने हाथ धोते हैं और फिर उस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है और वो इसे एक चमत्कार बता रहे हैं.