बिन बुलाए शादी में भोजन करना एमबीए छात्र को पड़ा भारी, पकड़े जाने पर धोने पड़े बर्तन (Watch Viral Video)

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एमबीए का छात्र बिन बुलाए शादी समारोह में पहुंचकर खाना खाने लगा, लेकिन जब वो पकड़ा गया तो उसे अपनी इस हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि लोग पकड़कर उससे बर्तन धुलवाने लगे.

शादी समारोह में बर्तन धोता एमबीए का छात्र (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देवउठनी एकादशी के बाद से एक बार फिर से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है और एक बार फिर से शादी का सीजन शुरु हो चुका है. वैसे तो शादी समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मेहमानों को इनवाइट किया जाता है, लेकिन कई बार बिन बुलाए मेहमान भी शादी में पहुंच जाते हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एमबीए (MBA) का छात्र बिन बुलाए शादी समारोह में पहुंचकर खाना खाने लगा, लेकिन जब वो पकड़ा गया तो उसे अपनी इस हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल, पकड़े जाने पर छात्र को बर्तन धोने पड़े और यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शादी समारोह में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा एमबीए का छात्र तो लोगों ने पकड़कर धुलवाए बर्तन... बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. यह भी पढ़ें: Viral Video: केरल में एक जोड़े की शादी के फोटोशूट के दौरान गुस्साए हाथी ने किया महावत पर महला, उठाकर जमीन पर पटका

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह में एक शख्स बैठकर बर्तन धो रहा है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग शख्स के सपोर्ट में आए हैं और उससे बर्तन धुलवाए जाने की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने शादी में बिन बुलाए जाने और खाना खाने को गलत बताया है.

Share Now

\