Maybach या Retro Buffalo Horn? पीएम मोदी ने जिस सनग्लास को पहनकर देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, उसके ब्रांड को लेकर ट्विटर पर छिड़ी बहस
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

Maybach या Retro Buffalo Horn: गुरुवार को देशभर के लोगों ने साल 2019 के आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का नजारा देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी इस अद्भुत पल को देखने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने खास पराबैंगनी सुरक्षा चश्मा पहनकर सूर्य ग्रहण का नजारा देखा और इस अद्भुत पल की तस्वीरें भी शेयर की, जिसके बाद पीएम मोदी की सनग्लास पहने इस तस्वीर को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ गई. दरअसल, पीएम मोदी ने सूर्य ग्रहण देखने के लिए जिस सनग्लास को पहना था, वह मेबैक (Maybach) का है या फिर रेट्रो बफेलो हॉर्न (Retro Buffalo Horn) ब्रैंड का? इस सवाल को लेकर ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) के बीच बहस छिड़ गई.

पीएम मोदी के आलोचकों ने एक ओर जहां यह दावा किया है कि पीएम मोदी ने मेबैक ब्रांड की सनग्लास पहनी थी, जिसकी कीमत एक लाख से ज्यादा है. वहीं पीएम मोदी के समर्थकों ने कहा कि उन्होंने रेट्रो बफेलो हॉर्न ब्रांड का सनग्लास पहना था, जिसकी कीमत 3000 रुपए से 5000 रुपए के बीच है. दो गुटों में विभाजित हुए ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ मेबैक और रेट्रो बफेलो हॉर्न सनग्लास के स्क्रीनशॉट को उनकी कीमत के साथ शेयर किए हैं.

क्या पीएम मोदी ने मेबैक ब्रैंड का सनग्लास पहना है?

पीएम मोदी ने पहना है रेट्रो बफेलो हॉर्न सनग्लास- समर्थक 

हालांकि इससे पहले एक ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि घने बादलों के कारण राजधानी दिल्ली में वे आंशिक रूप से दिखाई देने वाले सूर्य ग्रहण का आनंद लेने में असमर्थ थे, लेकिन इस खगोलीय घटना की एक झलक पाने में वे कामयाब रहे. बता दें कि सूर्य ग्रहण की यह खगोलीय घटना सुबह 8.17 बजे से शुरु होकर सुबह 10.57 बजे खत्म हुई थी. यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा सूर्य ग्रहण का पूरा नजारा, शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने कहा कि कई भारतीयों की तरह मैं भी साल 2019 के आखिरी सूर्य ग्रहण को लेकर काफी उत्साहित था. दुर्भाग्यवश आसमान में घने बादलों के कारण मैं सूर्य ग्रहण का नजारा ठीक से नहीं देख सका, लेकिन मैंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम के जरिए देखी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वो पैराबैंगनी सुरक्षा चश्मा पहने और लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखते हुए नजर आ रहे हैं.