यहां शादी के बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन नहीं जा सकते हैं बाथरूम, अजीब जरुर लगेगी-लेकिन सच्ची है
हर देश, हर धर्म कि एक अपनी पहचान होती है. जो वहां के रहने वालों को एक अलग पहचान देती है. जी हां एक ऐसी ही खास किस्म कि अजीबो-गरीब रस्म इंडोनेशिया में निभाई जाती है.
हर देश, हर धर्म कि एक अपनी पहचान होती है. जो वहां के रहने वालों को एक अलग पहचान देती है. जी हां एक ऐसी ही खास किस्म कि अजीबो-गरीब रस्म इंडोनेशिया में निभाई जाती है. यहां के टीडॉन्ग समुदाय के लोग इस नियम को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और पूरी इमानदारी से इसे निभाते भी हैं. इस नियम के मुताबिक शादी के 3 दिन बाद तक दूल्हा और दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते हैं. अगर आप टॉयलेट चले जाते हैं तो इसे अपशकुन माना जाता है. यह आपको जरुर थोडा अटपटा सा लगे पर यह सच है.
दरअसल टीडॉन्ग समुदाय के लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र समारोह है और टॉयलेट जाने से इसकी पवित्रता भंग हो जाती है. ऐसा करने से वर और वधू अपवित्र हो जाते हैं. उस समुदाय के लोगों का मानना है कि बाथरुम में लोग अपनी शरीर की गंदगी का त्याग करते हैं। जिसकी वजह से नकारात्मक शक्तियों का वहां वास हो जाता है. यदि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन ऐसे शौचालय का इस्तेमाल करते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है. वहां मौजूद बीमारियां उनके रिश्तों में खटास पैदा कर सकती हैं. यह भी पढ़ें- बरेली: लड़की के घरवालों ने धूमधाम से की शादी, बाद में पता चला किन्नर है दूल्हा, मच गया बवाल
ऐसे में शादी के बाद वर-वधू को तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जाना होता है. इसके लिए परिवार वाले पहले से तैयारियां कर के रखते हैं. शादी के बाद वर-वधू के खान-पान का खास ख्याल रखा जाता है. उन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए दोनों परिवारों के मेंबर ज्यादा समय उनके साथ ही रहते हैं.