Swan Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. वो अक्सर अपने बच्चों को हर मुसीबत से बचाकर रखने की कोशिश करते हैं और अगर उन पर कोई आंच आ भी जाए तो फिर दुनिया की हर मुसीबत से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं. यह बात इंसानों और पशु-पक्षियों पर भी समान रूप से लागू होती है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं और इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जाली में फंसे नन्हे स्वान (Baby Swan) की मदद कर रहे शख्स को देखकर पिता हंस (Father Swan) को लगता है कि वो उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, इसलिए गुस्से में आकर वो शख्स पर ही हमला कर देता है.
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह शख्स नन्हे हंस की मदद कर रहा है, जबकि चिंतित पिता हंस उसके पास इंतजार कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बच्चों को पीठ पर बिठाकर नदी में तैरती दिखी मां हंस, उनकी सेफ्टी के लिए लगाया ऐसा जुगाड़
शख्स पर गुस्साए पापा हंस ने किया हमला
This man helping a baby swan, an anxious daddy swan waits close by pic.twitter.com/0tDkScAOfl
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 17, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा स्वान जाली में फंसा हुआ है, जिसे बचाने के लिए शख्स उसकी मदद कर रहा है. शख्स के पीछ नन्हे हंस का पिता दिखाई दे रहा है, जिसे ऐसा लगता है जैसे कि वो शख्स उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा गुस्से में आकर वो शख्स पर हमला करने लगता है. हंस के हमला करने के बावजूद शख्स ने उसके बच्चे को बचाया और उसके पिता के पास छोड़ा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.