गोवा के अंजुना बीच पर शख्स ने किया नियमों का उल्लंघन, लापरवाही दिखाते हुए कर डाली ऐसी हरकत (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर लापरवाही की हद पार करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में गोवा के एक बीच से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स ने न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि बीच पर ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि उसकी हरकत पर पुलिस ने एक्शन लिया है.

गोवा बीच पर शख्स ने किया नियमों का उल्लंघन (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते हैं. जिन चीजों को करने के लिए मना किया जाता है या किसी चीज को लेकर कोई नियम-कानून बनाए जाते हैं, तो उसका पालन करने के बजाय कई लोग उसका उल्लंघन करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लापरवाही (Negligence) की हद पार करने और नियमों का उल्लंघन (Violation of Rules) करने वाले कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इसी कड़ी में गोवा (Goa) के एक बीच से हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें शख्स ने न सिर्फ नियमों की अनदेखी की, बल्कि बीच पर ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि उसकी हरकत पर पुलिस ने एक्शन लिया है.

दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर कार चलाता दिखाई दे रहा है. उसकी इस लापरवाही का वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और शख्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार भी जब्त कर ली. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मजे से हुंडई क्रेटा एसयूवी कार ड्राइव कर रहा है. इसी दौरान उसकी कार एक जगह पत्थरों के बीच फंस जाती है, जिसे निकालने में उसकी हालत खराब हो जाती है. यह भी पढ़ें: OMG! जाम में फंसे शख्स ने लगाया हैरान करने वाला जुगाड़, खुद की जान जोखिम में डालकर ऐसे निकला बाहर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

इस वीडियो को ट्विटर पर कुमार मनीष नाम के यूजर्स ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गोवा में पुलिस ने पर्यटकों और आम जनता के जीवन को खतरे में डालने के लिए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. लोकप्रिय अंजुना बीच पर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चालने के आरोप में दिल्ली के एक मूल निवासी को गिरफ्तार किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 14.1k व्यूज मिल चुके हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Share Now

\