मांस का टुकड़ा दिखाकर शख्स ने की मगरमच्छ को ललचाने की कोशिश, फिर पानी के दैत्य ने जो किया... (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स मांस का टुकड़ा दिखाकर मगरमच्छ को ललचाता है, फिर उसके बाद जो होता है वो वाकई देखने लायक है.
Crocodile Viral Video: जंगल में रहने वाले शिकारी जानवरों (Animals) को अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों का शिकार करना पड़ता है. जंगल के ये शिकारी जानवर किसी दैत्य से कम नहीं होते हैं, इसलिए कमजोर जानवर उनसे खौफजदा रहते हैं. जंगल के जानवरों की तरह ही पानी में रहने वाले मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का दैत्य माना जाता है, जो किसी भी शिकार पर रहम नहीं करता है और पल भर में उसका शिकार कर लेता है, इसलिए पानी के इस खूंखार शिकारी जानवरों से लोग दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग मगरमच्छ से पंगा लेने से बाज नहीं आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शख्स मांस का टुकड़ा दिखाकर मगरमच्छ को ललचाता है, फिर उसके बाद जो होता है वो वाकई देखने लायक है.
इस वीडियो को @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 48.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये मगरमच्छ बहुत बड़ा है, ये वास्तव में खतरनाक होते हैं, इनसे बहुत सावधान रहना चाहिए. यह भी पढ़ें: Crocodile In Swimming Pool: मुंबई नगर निगम के स्विमिंग पूल में तैरता मिला मगरमच्छ, वीडियो देख दहशत में लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने हाथ में मांस का टुकड़ा लिया है और वो विशालकाय मगरमच्छ को ललचाता है. मांस के टुकड़े को देख मगरमच्छ भी बड़ा सा मुंह खोलकर शख्स के करीब आता है, लेकिन शख्स पीछे हट जाता है. उसके बाद मगरमच्छ को आक्रामक होता देख शख्स उस मांस के टुकड़े को उसे दे देता है, जिसके बाद यह शिकारी जानवर पल भर में उसे खा लेता है.