जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे नन्हे Macaque को मिला जीवनदान, शख्स ने ऐसे बचाई इस बेजुबान की जान (Watch Viral Video)

जानवरों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे एक नन्हे मकाक (बंदर की एक प्रजाति) को शख्स नया जीवनदान देता है और मसीहा बनकर उसके जीवन की रक्षा करता है.

मकाक मिला जीवनदान (Photo Credits: Twitter)

Macaque Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी न कभी ऐसे वीडियो पर हमारी नजर पड़ ही जाती है, जिनमें इंसान किसी न किसी बेजुबान जानवर को बेवजह परेशान करता है. वहीं कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें इंसानों द्वारा परेशान किए जाने पर जानवर उन्हें सबक भी सिखाते दिखे हैं. हालांकि ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो जानवरों से प्यार करते हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. जानवरों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे एक नन्हे मकाक (Baby Macaque) (बंदर की एक प्रजाति) को शख्स नया जीवनदान देता है और मसीहा बनकर उसके जीवन की रक्षा करता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ऐसे लोग हैं जो अभी भी इस धरती पर हर छोटे जीवन को महत्व देते हैं. यहां श्री प्रभु प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का उपयोग करते हैं, जो उन्होंने वर्षों पहले सीखी है. उन्होंने एक 8 महीने के नन्हे मकाक को पुनर्जीवित किया है, जिस पर कुत्तों के एक समूह ने हमला किया था. उनकी त्वरित कार्रवाई ने उस नन्हे जीव की जान बचा ली. यह भी पढ़ें: इंसानियत की मिसाल! बिजली के तार पर लटक कर फड़फड़ा रहा था पक्षी, हेलीकॉप्टर पर बैठे शख्स ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 59.1K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को अधिकांश लोग रीट्वीट कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा मकाक बेसुध अवस्था में पड़ा है. जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे इस मकाक के लिए श्री प्रभु मसीहा बनकर पहुंचते हैं और वो प्राथमिक चिकित्सा तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मकाक को पुनर्जीवित करने की कोशिश करते हैं. आखिरकार उनकी यह तकनीक काम कर जाती है और इस नन्हे जीव को नया जीवनदान मिलता है.

Share Now

\