Snake Viral Video: रास्ते में जहरीले सांप को देख उड़े शख्स के होश, वीडियो में देखें कैसे जान बचाने के लिए लगाई दौड़
सांप को देख शख्स ने लगाई दौड़ (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: इंटरनेट पर समय-समय पर दिलचस्प वीडियो (Interesting Video) ट्रेंड करने लगते हैं. सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में कुछ हंसाने वाले तो कुछ हैरान करने वाले होते हैं. कई मौकों पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले वीडियो हकीकत में काफी भयावह हो सकते हैं. इसी कड़ी में एक सांप (Snake) और एक शख्स का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, थाइलैंड (Thailand) में घटी यह घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई, जिसमें एक शख्स आंगन में चलता दिखाई देता है, तभी उसके रास्ते में एक जहरीला सांप आ जाता है. सांप को देखते ही शख्स अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगा लेता है. वीडियो को वायरल हॉग (Viral Hog) नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है.

हालांकि इस वीडियो को 16 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को अब तक 159,379 व्यूज मिल चुके हैं. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना में थाइलैंड के एक घर का लॉन क्षेत्र दिखाई दे रहा है. आंगन में एक मेज और एक कुर्सी को देखा जा सकता है. तभी एक शख्स वहां आता है और वो डायनिंग टेबल को सेट करना शुरू करता है. यह भी पढ़ें: Zoho के सीईओ की 12 फुट लंबे दुर्लभ किंग कोबरा से हुई मुलाक़ात, तस्वीरें हुईं वायरल

देखें वीडियो-

अचानक एक सांप वहां आता है और शख्स के टखनों को निशाना बनाने की कोशिश करता है. अपने रास्ते में सांप को देख शख्स हैरान हो जाता है और वो काम छोड़कर वहां से भागने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शख्स की नजर सांप पर पड़ती है वो उल्टे पांव बाहर की तरफ दौड़ लगा लेता है, लेकिन सांप भी नहीं रूकता है और वो भी शख्स का पीछा करने लगता है.