6 साल पुराने चीज बर्गर की हुई नीलामी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

पुराने जमाने की एंटिक चीजों के दाम बहुत होते हैं, क्योंकि वो जल्दी मिलती नहीं हैं इसलिए उनकी नीलामी की जाती है. ये बात तो समझ में आती है. लेकिन 6 साल पुराने चीज बर्गर की नीलामी करने और उसका अच्छे दाम पर खरीदे जाने को समझना बहुत मुश्किल है....

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

पुराने जमाने की एंटिक चीजों के दाम बहुत होते हैं, क्योंकि वो जल्दी मिलती नहीं हैं इसलिए उनकी नीलामी की जाती है. ये बात तो समझ में आती है. लेकिन 6 साल पुराने चीज बर्गर की नीलामी करने और उसका अच्छे दाम पर खरीदे जाने को समझना बहुत मुश्किल है. कोई बेवकूफ ही होगा जो 6 साल पुराने चीज बर्गर की नीलामी करेगा और उससे बड़ा बेवकूफ वो होगा जो उस बर्गर को खरीदेगा. ये बेवकूफी ओन्टारियो के रहने वाले डेव अलेक्जेंडर नामक एक शख्स ने की है और ये बेवकूफी उनके लिए फाउदेमंद साबित हुई. क्योंकि उन्हें अपने 6 साल पुराने बर्गर की नीलामी में उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले. खबरों के मुताबिक डेव ने एक बर्गर और कुछ फ्राइज पिछले 6 साल से अपने घर में संभाल कर रखे थे. उसे बेचने के लिए उन्होंने eBay पर विज्ञापन डाला. इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है.

डेव ने तो बस ऐसे ही नीलामी के फोटोज डाल दिए थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इतने पुराने बर्गर को कोई नहीं खरीदेगा. विज्ञापन देखते ही उन्हें लोगों के फोन आने लगे. उन्होंने इस बर्गर की नीलामी की रकम 30डॉलर रखी थी जो 6 दिन के अंदर 62.65 पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: जापान में दो खरबूजों की नीलामी 5 मिलियन येन में हुई, बना रिकॉर्ड

डेव अलेक्जेंडर ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें 6 जून 2012 को बर्गर और फ्राइज खरीदने को कहा था. उन्होंने खरीदकर शेल्फ में रख दिया था, लेकिन उसे वो अपनी बेटी को देना भूल गए थे.

Share Now

\