शख्स ने बोट में लगाया पैडल से चलने वाला चप्पू, जुगाड़ तकनीक को देखकर हैरान हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)

जुगाड़ तकनीक का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स नाव पर पैडल से चलने वाला चप्पू फिट कर देता है, जिसके बाद नाव पानी में इतनी तेज रफ्तार से भागने लगती है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान हो सकते हैं.

जुगाड़ का कमाल (Photo Credits: X)

Jugaad Viral Video: हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, जो पल भर में जुगाड़ तकनीक से मुश्किल काम को आसान कर देते हैं. कोई कार को जुगाड़ से हेलीकॉप्टर बना देता है तो कोई ईंट से कूलर बना देता है. इसी कड़ी में जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) का एक नया वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स नाव (Boat) पर पैडल (Paddle) से चलने वाला चप्पू फिट कर देता है, जिसके बाद नाव पानी में इतनी तेज रफ्तार से भागने लगती है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान हो सकते हैं. इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कैनोय के लिए दिलचस्प प्रोपल्शन सिस्टम.

जुगाड़ वाले इस वीडियो को 23 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 5.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. शख्स के इस जुगाड़ से लोग काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस पर एक शख्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है- बहुत बढ़िया आविष्कार, जबकि दूसरे ने कमेंट कर लिखा है- बहुत बढ़िया आइडिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिना हाथ पैर के ये शख्स चलाता है गाड़ी, पेट पालने के लिए करता है कड़ी मेहनत

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बोट में बड़े आराम से बैठा है और उसके पैरों के पास दो पैडल लगे हैं. शख्स उस पैडल को चला रहा है, जिससे नाव तेज गति से पानी में दौड़ने लगती है. शख्स ने जुगाड़ तकनीक की मदद से बोट के पीछे साइकिल की चेन लगाई है और दोनों तरफ चप्पू लगाया है. इसे जिस तरह से डिजाइन किया गया है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई इंसान नाव नहीं बल्कि साइकिल चला रहा है.

Share Now

\