![Viral Video: करतब दिखाते हुए शख्स ने पानी में गिरे बास्केटबॉल को निकाला, वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग Viral Video: करतब दिखाते हुए शख्स ने पानी में गिरे बास्केटबॉल को निकाला, वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/06/basketball-380x214.jpg)
Viral Video: भागदौड़ भरी जिंदगी में भी खुद को फिट (Fitness) रखने के लिए लोग जिम (Gym) में कसरत करते हैं और शारीरिक व्यायाम (Physical Exercise) की मदद लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी एक्सरसाइज और फिटनेस वीडियो शेयर करते हैं, जिनसे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बास्केटबॉल पानी में गिर गई, जिसे निकालने के लिए शख्स गजब का जुगाड़ लगाता है. वो करतब दिखाते हुए पानी में पहुंचता है और बास्केटबॉल को बाहर निकलता है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
बास्केटबॉल निकालने वाले इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 9.2M व्यूज मिल चुके हैं. 36.9k लोगों ने इसे रीट्वीट और 225.3k लाइक किया है. लोगों इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें: Stunt Goes Wrong: चलती हुई कार पर स्टंट करना शख्स को पड़ा महंगा, संतुलन बिगड़ते ही हुआ ऐसा हाल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
That’s a way.. 😂 pic.twitter.com/qVmIY0IeTM
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 10, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो पानी में गिरी बास्केटबॉल को निकालने के लिए अपने पैरों पर चलकर जाने के बजाए अपने हाथों पर चलते हुए जाता है. बास्केटबॉल तक पहुंचने के दौरान वो गजब के करतब दिखाने लगता है. वो पानी के बीच पहुंचने के बाद अपने एक हाथ पर नीचे झुकता है और दूसरे हाथ से बास्केटबॉल निकालकर अपने दोस्त के पास फेंकता है. इसके वो अपनी बॉडी को बैलेंस करते हुए तेजी से आगे बढ़ जाता है.