शख्स ने दादा जी के नकली दांतों की मदद से बनाए मोमोज, Viral Video में अनोखा तरीका देख उड़े लोगों के होश

वीडियो में एक शख्स दादा जी के नकली दांतों की मदद से मोमोज को शेप देता है और फिर मोमोज बनाता है. इस नजारे को देखने के बाद यकीनन आप भी मोमोज खाने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

मोमोज बनाता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Momos Making Viral Video: अधिकांश लोग चटपटे मोमोज (Momos) का स्वाद बड़े ही मजे से लेना पसंद करते हैं. सब्जियों या चिकन की स्टफिंग (Stuffing) और लाल तीखी चटनी के साथ मोमोज खाने का मजा ही कुछ अलग है. वैसे तो आमतौर पर स्टीम करके मोमोज को बनाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोमोज को शेप कैसे देते हैं? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मोमोज बनाने का तरीका लोगों के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक शख्स दादा जी के नकली दांतों (Fake Teeth) की मदद से मोमोज को शेप देता है और फिर मोमोज बनाता है. इस नजारे को देखने के बाद यकीनन आप भी मोमोज खाने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

इस वीडियो को wqbestfriends_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह क्या बदतमीजी है? मुझे याद आएगा जब मैं इसे खाऊंगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- अब मोमोज खाने से पहले सोचना पड़ेगा कि ये कैसे बना है? यह भी पढ़ें: Momos Viral Video: मोमोज के अंदर से निकले कई जिंदा केकड़े, नजारा देख लोगों ने पकड़ लिया अपना माथा

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को मोमोज बनाते हुए देखा जा सकता है. इस शख्स के मोमोज बनाने का तरीका आम तरीकों से थोड़ा अलग और अनोखा है, क्योंकि यह मोमोज को शेप देने के लिए दादा जी या किसी बुजुर्ग इंसान के नकली दांत यानी डेंटर्स का इस्तेमाल करता है. पहले वो दांतों के निचले हिस्से पर आटे को रखता है, फिर उसके बीच स्टफिंग करता है और फिर दांत के ऊपरवाले हिस्से की मदद से दबाकर मोमोज को शेप देता है.

Share Now

\