Momos Viral Video: मोमोज के अंदर से निकले कई जिंदा केकड़े, नजारा देख लोगों ने पकड़ लिया अपना माथा
मोमोज से निकले जिंदा केकड़े (Photo Credits: Instagram)

Momos Viral Video: इस दुनिया के तमाम देशों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं और खाने की शौकीन तो बस नए-नए डिशेज खाने के मौके तलाशते रहते हैं. यही वजह है कि खाने के शौकीनों के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट भी किए जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार लोग एक्सपेरिमेंट के चक्कर में सारी हदें ही पार कर जाते हैं और कुछ अजीबो-गरीब डिश तैयार करके लोगों के सामने पेश करते हैं. कभी कोई मछली चाय बना रहा है तो कोई अंडा पिज्जा बना रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब मोमोज (Momos) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का माथा चकरा रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद मोमोज लवर भी अब मोमोज खाने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

वैसे तो चीन में अलग-अलग जानवरों और कीड़े-मकोडों को बड़े ही चाव से खाया जाता है, लेकिन इन दिनों एक अजीबो-गरीब मोमोज का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स मोमोज खोलकर दिखाता है, जिसमें से कई जिंदा केकड़े एक-एक कर बाहर निकलते हैं. मोमोज से निकलते इन जिंदा केकड़ों को देखकर किसी का भी मन घिन्ना सकता है. यह भी पढ़ें: Man Stuffing Live Worms Inside Momos: शख्स ने मोमोज के अंदर भरे जिंदा कीड़े, इंटरनेट पर भड़के लोग

देखें वीडियो-

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajat.write नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपना माथा पीट रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मेड इन चाइना, जबकि दूसरे ने लिखा है- चाइना स्पेशल, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- केकड़ा मोमोज... अब यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वीडियो को देखने के बाद मोमोज लवर्स भी कहीं मोमोज से तौबा न कर लें.