प्लास्टिक की खाली बोतलों से शख्स ने बना दिया खूबसूरत आशियाना, Viral Video देख चकराया लोगों का दिमाग

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने प्लास्टिक की खाली बोतलों से ऐसा खूबसूरत घर बना दिया, जिसे देख लोग उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

खाली बोतलों से बना खूबसूरत घर (Photo Credits: Instagram)

House Made From Plastic Bottles: प्लास्टिक (Plastics) से होने वाले प्रदूषण (Pollutions) को लेकर लगातार जागरूकता फैलाई जाती है, क्योंकि इससे पर्यावरण न सिर्फ प्रदूषित हो रहा है, बल्कि यह इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों (Animals) को भी नुकसान पहुंचाता है. कई जगहों पर प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन कई जगहों पर प्लास्टिक से जबरदस्त इनोवेशन भी किया जा रहा है. पार्क या फिर किसी म्यूजियम में प्लास्टिक और प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल से शोपीस बनाए जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने प्लास्टिक की खाली बोतलों (Plastic Bottles) से ऐसा खूबसूरत घर बना दिया, जिसे देख लोग उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

इस क्रिएटिव वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत ही सुंदर है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत सुंदर है, लेकिन धूप में ज्यादा दिन नहीं चलेंगे, बोतले खराब हो जाएंगीं. मेहनत और पैसा दोनों जाएगा. यह भी पढ़ें: Meditation in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में खंभे से लटकर मेडिटेशन करते हुए शख्स का वीडियो वायरल

प्लास्टिक की बोतलों से बना खूबसूरत घर

वायरल हो रहे वीडियो में प्लास्टिक की बोतलों से बने खूबसूरत घरों को देखा जा सकता है. कंस्ट्रक्शन मटेरियल की मदद से बोतलों को एक के बाद एक रखकर पूरी दीवार खड़ी की गई. प्लास्टिक की खाली बोतलों की मदद से पूरे घर को बनाकर तैयार किया गया है, जो दिखने में भी काफी खूबसूरत लग रहा है. शख्स की कलाकारी को देखकर लोग उसकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\