King Cobra: किंग कोबरा को हाथ में लेकर शख्स के लिए कैमरे के लिए दिया पोज, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा को हाथ में लेकर कैमरे के लिए पोज देता हुआ नजर आ रहा है.
King Cobra Viral Video: दुनिया में वैसे तो जहरीले सांपों (Snakes) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनके काटने से पल भर में ही किसी की भी जान जा सकती है. यही वजह कि ज्यादातर लोग अक्सर यही कामना करते हैं कि उनका कभी किसी सांप से पाला न पड़े, बावजूद इसके कई बार उनका सामना सांपों से हो जाता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांपों के साथ बेखौफ अंदाज में खिलवाड़ करते नजर आते हैं. ये लोग सांपों के साथ बिना किसी खौफ के न सिर्फ पंगा ले लेते हैं, बल्कि उनके साथ फोटो भी क्लिक कराने से पीछे नहीं हटते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा (King Cobra) को हाथ में लेकर कैमरे के लिए पोज देता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो को @sahabatalamreal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार न सिर्फ देखा जा रहा है, बल्कि लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह एक राक्षसी सांप है, कोबरा के विशाल आकार और शक्ति ने लोगों को डरा दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वह सांप राजसी दिखता है, लेकिन यह बेहद डरावना है. यह भी पढ़ें: क्रिसमस ट्री के एक कोने में छुपा था जहरीला सांप, नागराज को देखते ही घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत ही लंबे किंग कोबरा सांप को एक शख्स अपने हाथ में लेकर कैमरे के लिए पोज दे रहा है. उसके हाथ में आकर सांप भी जैसे कैमरे के लिए पोज दे रहा हो. शख्स कभी सांप को देखता है तो कभी कैमरे की तरफ देखता है. यहां हैरत की बात तो यह है कि शख्स को इतने विशालकाय किंग कोबरा से जरा सा भी डर नहीं लग रहा है और सांप भी उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है.