Viral Video: बारात में घोड़े और शख्स के बीच दिखी गजब की जुगलबंदी, किया ऐसा डांस कि देखते रह गए लोग

एक बारात में घोड़ा शख्स के साथ गजब की जुगलबंदी दिखाते हुए डांस कर रहा है. दोनों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इस नजारे को बस देखते ही रह गए.

शख्स ने घोड़े के साथ किया डांस (Photo Credits: Instagram)

Horse Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन बारात और शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हंसी आ जाती है तो कई बार हैरानी भी होती है. वैसे तो आपने शादी के दौरान बारातियों और दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के डांस से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को ले जा रहे घोड़े (Horse) को किसी शख्स के साथ जुगलबंदी करके डांस करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि एक बारात में घोड़ा शख्स के साथ गजब की जुगलबंदी दिखाते हुए डांस कर रहा है. दोनों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और लोग इस नजारे को बस देखते ही रह गए.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @manoj_patel_9605 नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे 10 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कितना अच्छा है, जानवरों से ज्यादा वफादार कोई नहीं होता. वहीं दूसरे ने लिखा है- जानवर से सीखो दोस्ती कैसे निभाई जाती है. यह भी पढ़ें: Funny Video: शादी में अपनी दुल्हन के लिए दूल्हे ने किया ऐसा डांस, कॉन्फिडेंस देखकर लोग हुए हैरान

शख्स ने किया घोड़े के साथ डांस

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा घोड़े पर सवार होकर दुल्हन के घर अपनी बारात लेकर जा रहा है, लेकिन इस दौरान होने वाले डांस के मनमोहक नजारे को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स घोड़े के साथ जुगलबंदी करते हुए डांस कर रहा है. शख्स जैसा डांस स्टेप करता है, घोड़ा भी उसे फॉलो करते हुए वैसा ही डांस कर रहा है. दोनों की जुगलबंदी और गजब के डांस को देख लोग हैरान हो रहे हैं.

Share Now

\