Maharashtra: यवतमाल में हेलीकॉप्टर का निर्माण करने वाले शेख इस्माइल की मौत, परीक्षण के लिए उड़ान भरते समय हुआ दर्दनाक हादसा, देखें हैरान करने वाला वीडियो

महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख इब्राहिम नाम के एक 24 वर्षीय शख्स ने जिस हेलीकॉप्टर का निर्माण किया, उसी हेलीकॉप्टर के परीक्षण के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई. हेलीकॉप्टर परीक्षण के दौरान सिर पर ब्लेड गिरने से मौत हो गई.

यवतमाल में दर्दनाक हादसा (Photo Credits: Archived, edited, symbolic images)

यवतमाल: महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yawatmal) में रहने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख इब्राहिम (Ismail Shaikh alias Munna Shaikh Ibrahim) नाम के एक 24 वर्षीय शख्स ने जिस हेलीकॉप्टर (Helicopter) का निर्माण किया, उसी हेलीकॉप्टर के परीक्षण के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई. हेलीकॉप्टर परीक्षण के दौरान सिर पर ब्लेड गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात महागांव तालुका के फुलसावंगी गांव में हुई, जब मैकेनिक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम अपनी कार्यशाला में अपने हेलीकॉप्टर की जांच कर रहा था.

बताया जाता है कि शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख इब्राहिम ने आठवी फेल होने के बावजूद अपनी तीव्र बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए हेलीकॉप्टर का निर्माण किया था. वह इस हेलीकॉप्टर को 15 अगस्त के दिन उड़ाने वाला था, लेकिन इससे पहले जब परीक्षण के लिए उसने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, तभी हेलीकॉप्टर का पंखा हवा में टूट गया और सिर पर ब्लेड गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 10, ITBP ने अब तक 14 लोगों को बचाया- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देखें वीडियो-

शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख इब्राहिम की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि उसने दो साल तक कठिन परिश्रम करके हेलीकॉप्टर का निर्माण किया था. हेलीकॉप्टर का इंजिन 750 एंपीयर का था. 10 अगस्त को इस्माइल ने हेलिकॉप्टर का परीक्षण करना चाहा, लेकिन उड़ान भरते ही पंखा टूट गया और उसकी ब्लेड सिर पर गिरने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Share Now

\