महाराष्ट्र: 20वीं बार गर्भवती हुई महिला ने गन्ने के खेत में 17वें बच्चे को दिया जन्म

बंजारे गोपाल समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला ने कुछ दिनों पहले ही अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. महिला 20 बार गर्भवती हो चुकी है, जिसमें से उसके कुल 11 बच्चे अभी जिन्दा हैं, इन ग्यारह बच्चों में महिला को 9 लड़कियां और 2 लड़के हैं. महिला का तीन बार गर्भपात हो चुका है और 5 बच्चों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र: बंजारे गोपाल समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला ने कुछ दिनों पहले ही अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया. महिला 20 बार गर्भवती हो चुकी है, जिसमें से उसके कुल 11 बच्चे अभी जिन्दा हैं, इन ग्यारह बच्चों में महिला को 9 लड़कियां और 2 लड़के हैं. महिला का तीन बार गर्भपात हो चुका है और 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. सितंबर में पहली बार स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान महिला पर तब गया जब वो 20वीं बार गर्भवती हुई और पहली बार जांच के लिए गई. डॉक्टर पवार ने बताया कि, ' हम नवंबर में महिला के घर भी गए थे, जहां हमें पता चला कि वो कर्नाटक गई है.

महाराष्ट्र के बीड जिले की मझलगांव तहसील की निवासी महिला ने कर्नाटक के बेलगाम जिले के गन्ने के खेत में एक बच्ची को जन्म दिया. सूखाग्रस्त बीड क्षेत्र के हजारों पुरुष और महिलाएं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में और कर्नाटक में फसल के मौसम के दौरान गन्ने के खेतों में काम करने के लिए जाते हैं. बीड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी पवार ने बताया कि, "हमें पता चला है कि महिला ने अपने 17 वें बच्चे को जन्म दिया, जिसके तुरंत बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. बच्ची की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. डॉक्टर्स पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में 74 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला एर्रामत्ती मंगम्मा बनी मां, दिया 2 बेटियों को जन्‍म

बता दें कि इराक में एक महिला ने एक बार में नॉर्मल डिलीवरी में 7 बच्चों को जन्म दिया था. इस मामले को मध्य-पूर्वी देशों का पहला मामला बताया जा रहा है. 25 वर्षीय महिला ने 6 लड़कियों और 1 लड़के को जन्म दिया. जन्म के बाद महिला और उसके सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

Share Now

\