Maharashtra: गजब का जुगाड़ लगाकर रेस्क्यू टीम ने बचाई कुएं में गिरे तेंदुए की जान, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुएं में गिरे एक तेंदुए को गजब का जुगाड़ लगाकर बचाया गया. तेंदुए को रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना महाराष्ट्र के देउलगांव राजा वन क्षेत्र के अंतर्गत खलियाल गांव के पास की बताई जा रही है, जहां कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू किया गया है.
Leopard Rescue Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के हैरान करने वाले कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. वीडियोज में कभी जानवर एक-दूसरे के साथ लड़ाई करते दिखाई देते हैं तो वहीं कई बार शिकारी जानवर खुद किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुएं (Well) में गिरे एक तेंदुए (Leopard) को गजब का जुगाड़ लगाकर बचाया गया. तेंदुए को रेस्क्यू करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना महाराष्ट्र के देउलगांव राजा वन क्षेत्र के अंतर्गत खलियाल गांव के पास की बताई जा रही है, जहां कुएं में गिरे तेंदुए को रेस्क्यू किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वन विभाग की टीम ने महाराष्ट्र के देउलगांव राजा वन क्षेत्र के अंतर्गत खलियाल गांव के पास एक कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग की टीम किस तरह से जुगाड़ लगाकर तेंदुए को कुएं से बाहर निकाल रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: झील के किनारे पानी पी रहा था प्यासा तेंदुआ, तभी शिकारी मगरमच्छ ने हमला करके पल भर में कर दिया काम तमाम
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुएं में रस्सी बांधकर एक चारपाई लटकाई गई है और चारों तरफ से बंद एक बक्सा लटकाया गया है. कुएं में गिरा तेंदुआ चारपाई के सहारे उस बक्से के भीतर घुस जाता है और बक्सा बंद हो जाता है. इसके बाद रेस्क्यू टीम धीरे-धीरे बक्से को ऊपर की तरफ खींचती है और तेंदुए को बचा लेती है. तेंदुए को बचाने के लिए वन विभान ने जो जुगाड़ लगाया है, उसे देख लोग जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं.