Close
Search

Car Floating in Sea: महाराष्ट्र के वसई में समुद्र की लहरों के बीच तैरती दिखी कार, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर समुद्र में तैरती हुई कार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तड़के महाराष्ट्र के वसई में स्थित भुईगांव बीच पर एक खाली कार समुद्र में तैरती हुई मिली. तैरती हुई कार का एक वीडियो भी सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि हाई टाइड के दौरान यह कार कलंब बीच से बहती हुई भुईगांव बीच तक पहुंची है.

वायरल Anita Ram|
Car Floating in Sea: महाराष्ट्र के वसई में समुद्र की लहरों के बीच तैरती दिखी कार, वीडियो हुआ वायरल
वसई में समुद्र में तैरती दिखी कार (Photo Credits: Twitter/TOIMumbai)

Car Floating in Sea:  समंदर में आपने समुद्री जीवों को तैरते हुए देखा होगा, नावों को चलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी समंदर की लहरों के बीच किसी कार को तैरते हुए देखा है? अगर ऐसा नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर समुद्र में तैरती हुई कार (Floating Car) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तड़के महाराष्ट्र (Maharashtra) के वसई (Vasai) में स्थित भुईगांव बीच (Bhuigaon Beach) पर एक खाली कार समुद्र में तैरती हुई मिली. तैरती हुई कार का एक वीडियो भी सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि हाई टाइड के दौरान यह कार कलंब बीच (Kalamb Beach) से बहती हुई भुईगांव बीच तक पहुंची है.

वसई गांव पुलिस स्टेशन के दो कॉन्स्टेबलों को समुद्र तट से लगभग 500 मीटर दूर समुद्र में एक मारुति स्विफ्ट कार तैरती हुई मिली. समुद्र के लहरों के बीच तैरती इस कार की केवल छत ही दिखाई दे रही थी. वाहन को करीब से देखने के बाद पुष्टि की गई कि कार के अंदर कोई नहीं था और कार खाली थी. समुद्र में तैरती यह कार रेत में फंस गई है, जिसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार समदंर के लहरों की बीच हिचकोले खा रही है और दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है. वहीं समंदर किनारे एक ट्रक खड़ी है, जहां दो पुलिसवाले खडे हैं. बहरहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह कार संभवत: कलंब बीच से A5%80%E0%A4%9A+%E0%A4%A4%E0%A5%88%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%2C+%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B2', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

वायरल Anita Ram|
Car Floating in Sea: महाराष्ट्र के वसई में समुद्र की लहरों के बीच तैरती दिखी कार, वीडियो हुआ वायरल
वसई में समुद्र में तैरती दिखी कार (Photo Credits: Twitter/TOIMumbai)

Car Floating in Sea:  समंदर में आपने समुद्री जीवों को तैरते हुए देखा होगा, नावों को चलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी समंदर की लहरों के बीच किसी कार को तैरते हुए देखा है? अगर ऐसा नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर समुद्र में तैरती हुई कार (Floating Car) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तड़के महाराष्ट्र (Maharashtra) के वसई (Vasai) में स्थित भुईगांव बीच (Bhuigaon Beach) पर एक खाली कार समुद्र में तैरती हुई मिली. तैरती हुई कार का एक वीडियो भी सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि हाई टाइड के दौरान यह कार कलंब बीच (Kalamb Beach) से बहती हुई भुईगांव बीच तक पहुंची है.

वसई गांव पुलिस स्टेशन के दो कॉन्स्टेबलों को समुद्र तट से लगभग 500 मीटर दूर समुद्र में एक मारुति स्विफ्ट कार तैरती हुई मिली. समुद्र के लहरों के बीच तैरती इस कार की केवल छत ही दिखाई दे रही थी. वाहन को करीब से देखने के बाद पुष्टि की गई कि कार के अंदर कोई नहीं था और कार खाली थी. समुद्र में तैरती यह कार रेत में फंस गई है, जिसे बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार समदंर के लहरों की बीच हिचकोले खा रही है और दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है. वहीं समंदर किनारे एक ट्रक खड़ी है, जहां दो पुलिसवाले खडे हैं. बहरहाल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह कार संभवत: कलंब बीच से हाई टाइड के दौरान बहकर आई है, जहां कुछ युवक पार्टी कर रहे थे. फिलहाल कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel