भारत का एक ऐसा 'शापित' गांव, जहां 400 सालों से कोई बच्चा नहीं जन्मा
मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सांका जागीर गांव का है. इस गांव में पिछले 400 साल से किसी महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया है
भोपाल. दुनिया विशाल है. जिसमें कई कई ऐसे राज दफन हैं जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है. कुछ इसे आस्था से जोड़ते हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं. लेकिन आज भी ये बदस्तूर चला आ रहा है. वैसे तो हमने आपके समक्ष समक्ष ऐसी कई घटनाएं लाए हैं. लेकिन आज जिसका जिक्र करने जा रहे हैं उन सबसे यह घटना कुछ अनोखी है. क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा गांव है जहां पिछले 400 साल से एक भी बच्चा नहीं जन्मा है. यकीन करना थोड़ा मुश्किल तो जरुर है लेकिन खबर पक्की है.
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सांका जागीर गांव का है. इस गांव में पिछले 400 साल से किसी महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया है. खबरों के मुताबिक इस गांव में जब किसी महिला की डिलिवरी होनी होता है. तो उसे गांव की सीमा से बाहर लेकर जाया जाता है. वहीं उसकी डिलिवरी करवाई जाती है. कहा जाता है कि इस गांव के लोगों को देवताओं ने शाप दिया था. जिसके कारण आज भी यहां के लोग डरते हैं.
शापित गांव की ये है कहानी
खबरों के मुताबिक इस गांव में 16वीं शताब्दी में देवता मंदिर बनवाने का काम कर रहे थे. उसी समय गांव की एक महिला गेंहू पिसने के लिए चक्की चला रहे थे. चक्की के पाटो से होने वाले शोर ने देवताओं को नाराज कर दिया और फिर उन्होंने क्रोधित होकर पूरे गांव को शाप दे दिया. उसके बाद लोगों के मन में डर बैठ गया कि गांव में किसी बच्चे का जन्म हुआ तो उसकी मौत हो जाएगी या फिर बीमारी हो जाएगी. जिसके बाद लोग गांव में डिलिवरी के नाम से कतराने लगें.
वहीं कई लोगों का मानना है कि इसी गांव में श्याम जी का एक प्राचीन मंदिर था. इस मंदिर को पवित्र बनाए रखने के उस जमाने में महिलाओं की डिलिवरी गांव के बाहर कराने के लिए कहा गया था. आपको जानकर हैरानी होगी की इस गांव के बाहर एक घर भी बनाया गया है. जहां पर डिलिवरी कराई जाती है.