मध्य प्रदेश: एक शख्स के पेट से निकली चाकू, ब्लेड और पेचकस जैसी 33 अजीबो-गरीब चीजें, डॉक्टर भी हुए हैरान
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पेट दर्द की शिकायत पर एक 30 वर्षीय शख्स अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके उसके पेट से चाकू, पेचकस, ब्लेड और प्लास्टिक जैसी 33 अजीबो-गरीब चीजों को बाहर निकाला. शख्स के पेट से निकली इन ठोस चीजों को देख डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.
छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhattarpur) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान करके रख दिया. दरअसल, पेट में तेज दर्द की शिकायत होने के बाद 30 वर्षीय योगेश ठाकुर नाम (Yogesh Thakur) के एक शख्स को 14 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट से अजीबो-गरीब किस्म की 30 ठोस चीजों को बाहर निकाला, जिसे देखकर सर्जरी करने वाले डॉक्टर भी दंग रह गए. जब इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब उसकी मां कुसमा ठाकुर (Kusma Thakur) ने डॉक्टरों को बताया कि वो कुछ भी उठा लेता है और उसे खा लेता है.
जब डॉक्टरों को यह पता चला कि योगेश इस तरह की खतरनाक चीजों को पकड़कर उसे खा जाता है तो उनके आश्चर्य का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. महिला की बात सुनकर एमपीएन खरे सर्जिकल एंड मैटरनिटी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने फौरन उस शख्स के पेट का एक्स रे (X-Ray) कराया, लेकिन उसमें जो नजर आया वो वाकई हैरान करने वाला था. शख्स के पेट में चाकू (knife), पेचकश (screwdriver), रेजर ब्लेड (razor blades) और प्लास्टिक (plastics) जैसी 33 अजीबो-गरीब चीजें दिखाई दे रही थीं, जिसे देखकर डॉक्टर हैरान हो गए. यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में से निकले चाभियां, सिक्के और ब्लेड जैसी 38 धातुएं, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान
खबरों के मुताबिक, योगेश के पेट में मौजूद इन ठोस चीजों को बाहर निकालने में डॉक्टरों को दो दिन लग गए. फिलहाल शख्स की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मनोचिकित्सक की मदद लेने की सलाह दी है. सर्जरी के जरिए शख्स के पेट से इन ठोस चीजों को सफलतापूर्वक बाहर निकालने वाले डॉक्टर एमपीएम खरे का कहना है कि योगेश अल्टेड मेंटल स्टेटस (एएमएस) से पीड़ित है. यह एक ऐसा विकार है जो मानसिक कामकाज को प्रभावित करता है.
डॉक्टर खरे का कहना है कि यह एक मुश्किल और जोखिम भरा ऑपरेशन था, क्योंकि वह हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था. सर्जरी के दौरान उसके पेट से 30 ठोस और खतरनाक चीजों को बाहर निकालना किसी चुनौती से कम नहीं थी. योगेश को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन डॉक्टरों ने पीड़ित की मां को उसके खान-पान की आदतों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है. यह भी पढें: राजस्थान: व्यक्ति को लोहा खाने की थी लत, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने पेट से निकाली 116 लोहे की कीलें, छर्रे और तारों का गुच्छा
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी मरीज के पेट से डॉक्टरों ने अजीबो-गरीब चीजें निकाली हो. इससे पहले भी राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के पेट से करीब 80 ठोस चीजों को सर्जरी करके बाहर निकाला था, जिसमें चिलम, चाबी और सिक्के शामिल थे. डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए थे जब स्कैन में उस शख्स के पेट के भीतर कई वस्तुओं का पता चला, लेकिन डॉक्टरों ने बिना किसी देरी के उसकी सर्जरी की और लगभग 800 ग्राम वजन वाली ठोस चीजों को बाहर निकाला.
गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों ने मानसिक रूप से बीमार एक 35 वर्षीय शख्स के पेट ले 8 चम्मच, दो पेचकस, दो टूथब्रश, एक चाकू और दरवाजे की एक कुंडी को सर्जरी करके बाहर निकाला था.