ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में से निकले चाभियां, सिक्के और ब्लेड जैसी 38 धातुएं, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

इस मानव जीवन में लोगों को कई तरह की बीमारियां होती हैं और इसके लिए कभी-कभी लोगों को ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ता है. एक ऐसा ही वाक्या चेन्नई में घटा. जब एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में से निकले चाभियां, सिक्के और ब्लेड जैसी 38 धातुएं, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

इस मानव जीवन में लोगों को कई तरह की बीमारियां होती हैं और इसके लिए कभी-कभी लोगों को ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ता है. एक ऐसा ही वाक्या चेन्नई में घटा. जब एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

वायरल Rakesh Singh|
ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में से निकले चाभियां, सिक्के और ब्लेड जैसी 38 धातुएं, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

तमिलनाडु: इस मानव जीवन में लोगों को कई तरह की बीमारियां होती हैं और इसके लिए कभी-कभी लोगों को ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ता है. एक ऐसा ही वाक्या चेन्नई में घटा. जब एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों के भी होश उड़ गए. जी हां बता दें कि चेन्नई (Chennai) में डॉक्टरों ने एक आदमी के पेट से चाभियां, सिक्के, सिम कार्ड, ब्लेड, पेंसिल, शार्पनर और चुंबक समेत 38 चीजें निकाली हैं. इस सर्जरी को करने में करीब 45 मिनट लगे. डॉक्टरों को हैरानी तब हुई जब मरीज के पेट में इतनी खतरनाक चीजें होने के बावजूद मरीज को कभी कोई तकलीफ नहीं हुई.

बता दें कि इस पेशेंट का नाम जयकुमार (Jay Kumar) है, जिनका उम्र 52 साल है. बताया जा रहा है कि जयकुमार मानसिक रूप से बीमार हैं, और अगर उनकी सर्जरी नहीं की जाती तो उनकी मौत भी हो सकती थी. मरीज का उम्र देखते हुए डॉक्टरों ने पेशेंट का दो दिन में दो बार गैस्ट्रोस्कोपी की. डॉक्टरों ने पहले दिन मरीज के पेट से 22 और अगले दिन 18 धातुएं निकाली.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भगवा कपड़ा पहने हमलावरों ने ड्राई फ्रूट्स बेच रहे 2 कश्मीरियों को पीटा, VIDEO हुआ वायरल

मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर जयंती रंगराजन ने बताया कि जयकुमार के पेट में धातु होने की बात उसके एमआरआई रिपोर्ट से सामने आई, जो कि उसकी दिमागी बीमारी स्कैन करने के लिए किया जाना था. रंगराजन ने बताया एमआरआई के दौरान मशीन के आसपास मैग्नेटिक फील्ड एक्टिव होती है. जांच के दौरान मशीन में गड़बड़ पैदा होने लगी. इसके बाद कुमार के पेट में दर्द हुआ. सीटी स्कैन में सामने आया कि उनके पेट में काफी सारी धातुएं जमा हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change