मध्य प्रदेश: जिस पंडित ने कराई थी शादी, उसी के साथ जेवर और पैसे लेकर दुल्हन हुई फरार
बताया जाता है कि 7 मई को ही इस 21 वर्षीय युवती की शादी हुई थी और वो शादी के बाद अपने मायके आई थी, लेकिन 23 मई की रात वो उस पंडित के साथ फरार हो गई, जिसने उसके फेरे कराए थे.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिरोंज (Sironj) स्थित टोरी बागरोद से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जहां एक नव विवाहिता (Newly Married) ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. बताया जा रहा है कि जब 23 मई को देशभर में लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Election Result 2019) के लिए मतगणना हो रही थी और देश की जनता चुनावी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, उसी वक्त एक नई-नवेली दुल्हन ने ऐसा काम किया कि उसके परिवार वालों का सिर शर्म से झुक गया. बताया जाता है कि 7 मई को ही इस 21 वर्षीय युवती की शादी हुई थी और वो शादी के बाद अपने मायके आई थी, लेकिन 23 मई की रात वो उस पंडित के साथ फरार हो गई, जिसने उसके फेरे कराए थे.
दरअसल, टोरी बागरोद की इस युवती की शादी बासौदा के आसठ गांव में रहने वाले एक युवक से हुई थी और युवती के गांव में रहने वाले विनोद महाराज नाम के एक पंडित ने उसकी शादी की रस्में पूरी कराईं थी और युवती के फेरे उसके दूल्हे के साथ संपन्न कराए थे. बताया जाता है कि पंडित विनोद महाराज उसी गांव के मंदिर में पूजा-पाठ करता है. वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
बता दें कि शादी के तीन दिन बाद युवती अपने मायके आई थी और उसी गांव में 23 मई की रात को एक शादी थी, जिसमें वही पंडित फेरे की रस्म अदा करवाने वाला था, लेकिन पंडित वहां से गायब था. जब लोगों ने पंडित को ढूंढने की कोशिश की तो पता चला कि नव विवाहित युवती भी घर से गायब है. इसके बाद युवती के परिवार वाले गांव के सरपंच के साथ पुलिस थाने पहुंचे. यह भी पढ़ें: हरदोई: जयमाल के समय लड़की ने किया शादी से इंकार, बोली- प्रेमी से ही करूंगी शादी, बिना दुल्हन के वापस लौटा दूल्हा
बहरहाल, इस मामले में गांव वालों का कहना है कि गांव के पंडित और युवती के बीच पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके बारे में पंडित की पत्नी भी जानती थी. परिवार वालों ने अपनी शिकायत में पंडित की पत्नी का नाम भी दर्ज कराया है. कहा जा रहा है कि युवती अपने ससुराल से मिले डेढ़ लाख के गहने और 30 हजार रूपए की नकदी लेकर पंडित के साथ फरार हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.