Madhya Pradesh: ग्वालियर के 70 वर्षीय विमल चंद्र जैन ने हथौड़े और छेनी से बिजली के बल्बों पर 'नमोकार मंत्र' बनाया, देखें तस्वीरें
विमल चंद्र जैन (Photo Credits: ANI)

मध्य प्रदेश: ग्वालियर के 70 वर्षीय विमल चंद्र जैन ने हथौड़े और छेनी से बिजली के बल्बों पर 'नमोकार मंत्र' बनाया. उन्होंने कहा, "मुझे इस काम में लगभग 2-3 घंटे लगते हैं. मेरा परिवार हमारी दुकान पर बर्तनों पर नाम तराशता था, और इसी तरह मैंने यह कला भी सीखी," उन्होंने कहा.

देखें ट्वीट: