Video: चलती बाइक पर चप्पल से धुनाई! लखनऊ में लड़की ने युवक को 20 सेकंड में 14 बार पीटा
Woman Thrashes Man with Slipper

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला, मगर सोशल मीडिया पर मजेदार और चर्चा में बना वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक युवती बाइक चला रहे युवक को चलती बाइक पर ही चप्पल से पीटती नजर आ रही है. मामला खुर्रम नगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां एक राहगीर ने इस 20 सेकंड के वायरल वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी युवती कभी दाएं, कभी बाएं से चप्पल बरसाती जा रही है. 20 सेकंड के अंदर युवती ने युवक पर करीब 14 बार चप्पल से वार किए.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स की बाढ़ सी आ गई. कुछ ने इसे मजेदार घटना बताया तो कुछ ने सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की हरकत को अनुचित करार दिया.

20 सेकंड में 14 बार चप्पल बरसी

यूजर्स के कुछ मजेदार कमेंट्स इस प्रकार रहे: "पिटने और पीटने की कोई जगह नहीं होती." किसी ने लिखा, "लगता है बाबू ने शॉपिंग नहीं करवाई!" एक ने लिखा, "वाह! झगड़े के लिए क्या रोमांटिक जगह चुनी है – बाइक की पिछली सीट!"

हालांकि देखने में यह वीडियो मजाकिया और फिल्मी सा लगता है, लेकिन यह सवाल भी खड़ा करता है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हिंसा चाहे वो किसी भी रूप में हो, कितनी उचित है?