Love Triangle: एक नागिन के लिए पागल हुए दो अजगर, प्यार पाने के लिए हुई जबरदस्त लडाई, आगे जो हुआ इन तस्वीरों में देखें

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्टेट में एक नागिन के प्यार में दो अजगर इस कदर पागल हुए कि मादा अजगर से मेटिंग करने के लिए दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. दोनों अजगरों की लड़ाई में लेसिस क्रीक स्थित डेविड टैट के किचन का सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गया. एक अजगर 2.8 मीटर और दूसरा अजगर 2.5 मीटर लंबा था और उनका वजन 22 किलो के आसपास था.

Close
Search

Love Triangle: एक नागिन के लिए पागल हुए दो अजगर, प्यार पाने के लिए हुई जबरदस्त लडाई, आगे जो हुआ इन तस्वीरों में देखें

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्टेट में एक नागिन के प्यार में दो अजगर इस कदर पागल हुए कि मादा अजगर से मेटिंग करने के लिए दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. दोनों अजगरों की लड़ाई में लेसिस क्रीक स्थित डेविड टैट के किचन का सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गया. एक अजगर 2.8 मीटर और दूसरा अजगर 2.5 मीटर लंबा था और उनका वजन 22 किलो के आसपास था.

वायरल Anita Ram|
Love Triangle: एक नागिन के लिए पागल हुए दो अजगर, प्यार पाने के लिए हुई जबरदस्त लडाई, आगे जो हुआ इन तस्वीरों में देखें
नागिन के लिए दो अजगरों में हुई जबरदस्त लड़ाई (Photo Credits: Brisbane North Snake Catchers and Relocation 24hrs 7days 0449922341 Facebook)

Love Triangle: इंसानों के बीच लव ट्राएंगल (Love Triangle) तो आपने देखे ही होंगे, जब किसी एक लड़की के प्यार के लिए दो लड़कों के बीच जंग छिड़ जाती हो, लेकिन क्या ऐसा सांपों (Snakes) के साथ भी होता है? भले ही यह सुनने में आपको थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन यह सच है एक नागिन (Serpant) का प्यार पाने के लिए दो नाग (Snake) भी आपस में लड़ सकते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया ऑस्ट्रेलिया (Australia) से सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब एक शख्स अपने घर लौटा तो घर में दाखिल होते ही जैसे उसके होश उड़ गए. दरअसल, घर में दाखिल होने के बाद उसने देखा कि दो विशाल अजगरों की लड़ाई के कारण किचन का सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है और सीलिंग टूटकर किचन टेबल पर गिरा पड़ा है.

क्वींसलैंड स्टेट (Queensland state) के लेसिस क्रीक (Laceys Creek) में रहने वाले डेविड टैट (David Tait) की मानें तो एक मादा अजगर के प्यार में पागल दो अजगरों (Two Pythons) के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनके किचन का सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गया. उनके मुताबिक, एक अजगर 2.8 मीटर और दूसरा अजगर 2.5 मीटर लंबा था और उनका वजन 22 किलो के आसपास था. लड़ाई करते समय किचन की फर्श पर दोनों अजगर गिर गए और फिर वहां से वो बेडरूम और लीविंग रूम में चले गए. इस खौफनाक नजारे को देखने के बाद अजगरों को घर से निकालने के लिए डेविड ने स्नैक कैचर स्टीवन ब्राउन को बुलाया.

देखें तस्वीरे-

घटना के बाद द ब्रिसबेन नॉर्थ स्नेक कैचर्स ने टूटी हुई छत और दो अजगरों की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की. उन्होंने कहा कि दोनों सांप कोस्टल कार्पेट पायथन (Coastal Carpet Pythons) थे, जिन्हें मोरेलिया स्पिलोटा मैक्डोवेली (Morelia spilota mcdowelli) कहा जाता है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि शख्स के रसोई घर की छत टूटी हुई थी. एक सांप सामने के दरवाजे के बगल में और दूसरा सांप बेडरूम में मौजूद था. यह भी पढ़ें: भारी भोजन के बाद खुद को ठंडा करने के लिए विशाल अजगर ने किया कुछ ऐसा... सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

स्नैक कैचर स्टीवन ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि दो नर अजगर एक मादा अजगर के लिए लड़ रहे थे और दोनों के बीच की इस जबरदस्त लड़ाई में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि मादा सांप अभी तक नहीं मिली है. स्टीवन को संदेह है कि वह छत पर या फिर घर में कहीं हो सकती है. वहीं दोनों अजगरों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि अजगर आकार में काफी बड़े थे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel