बच्चों की क्यूट और नासमझ हरकतें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. इस बार एक और छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे की क्यूट हरकत ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे इस 30 सेकंड के वीडियो में स्कूल की असेंबली में प्रेयर करते कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा हाथ जोड़े हुए प्रार्थना करता करता हुआ दिखाई दे रहा है. जोड़े हुए हाथों के बीच उसने लालीपॉप छुपा रखा है और छुपकर उसे खाता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में छोटा लड़का इस बात से पूरी तरह से बेखबर है कि उसे कोई देख रहा है. बच्चा लॉलीपॉप का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है.
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने बच्चे का वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा,'इसे आप अपने आप से रिलेट कर सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें वीडियो:
Relatable. Isn’t it? 😊 pic.twitter.com/5hTEcjVSEW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 17, 2021
स्कूल असेम्बली:
Student in school assembly 😅 pic.twitter.com/vukraEDb7U
— अभय_चौधरी (@abhay_nation) March 17, 2021
बचपन की मासूमियत:
Relatable. Isn’t it? 😊 pic.twitter.com/5hTEcjVSEW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 17, 2021
सबका बचपन कुछ ऐसा ही होता है:
Relatable. Isn’t it? 😊 pic.twitter.com/5hTEcjVSEW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 17, 2021
टैलेंटेड बच्चा:
Relatable. Isn’t it? 😊 pic.twitter.com/5hTEcjVSEW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 17, 2021
इस वीडियो पर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस छोटे से बच्चे के मासूम से जुगाड़ ने लोगों को उनके बचपन की याद दिला दी कि वे बचपन में किस तरह चुपके से लॉलीपॉप खाते थे. इस क्यूट बच्चे को देखने के बाद लोगों का दिन बन गया.