Lollipop Viral Video: स्कूल असेंबली में ये क्यूट बच्चा छिपकर खा रहा था लॉलीपॉप, वीडियो देख आजाएगी बचपन की याद
छिपकर लॉलीपॉप खाता हुआ बच्चा (Photo Credits: Twitter)

बच्चों की क्यूट और नासमझ हरकतें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. इस बार एक और छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे की क्यूट हरकत ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे इस 30 सेकंड के वीडियो में स्कूल की असेंबली में प्रेयर करते कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा हाथ जोड़े हुए प्रार्थना करता करता हुआ दिखाई दे रहा है. जोड़े हुए हाथों के बीच उसने लालीपॉप छुपा रखा है और छुपकर उसे खाता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में छोटा लड़का इस बात से पूरी तरह से बेखबर है कि उसे कोई देख रहा है. बच्चा लॉलीपॉप का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है.

IAS अधिकारी अवनीश शरण ने बच्चे का वीडियो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा,'इसे आप अपने आप से रिलेट कर सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

देखें वीडियो:

स्कूल असेम्बली:

बचपन की मासूमियत:

सबका बचपन कुछ ऐसा ही होता है:

टैलेंटेड बच्चा:

इस वीडियो पर लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस छोटे से बच्चे के मासूम से जुगाड़ ने लोगों को उनके बचपन की याद दिला दी कि वे बचपन में किस तरह चुपके से लॉलीपॉप खाते थे. इस क्यूट बच्चे को देखने के बाद लोगों का दिन बन गया.