लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए आज वोटों की गिनती की जा रही है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) को बड़े अंतर से पछाड़ दिया है. जहां एनडीए (NDA) को 347 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, वहीं यूपीए (UPA) 88 सीटों पर आगे हैं. अब लगभग ये साफ हो गया है कि मोदी सरकार की केंद्र में वापसी होने वाली है. आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही चर्चा का विषय भी बना रहा.
चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. जब आप इन मीम्स को देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. किसी मीम में अक्षय कुमार के सीन का इस्तेमाल किया गया है तो किसी में गांधी परिवार की पुरानी तस्वीर का प्रयोग किया गया है. एक नजर डालिए इन मीम्स पर:-
I can't think more apt meme for this #ElectionResults2019. #RahulGandhi was never and he never will be relevant in #Indianpolitics #BJP #ModiPhirse #ModiSweep #NaMoAgain2019 #NaMoForNewIndia #CongressMuktBharat #India #ElectionResults2019 pic.twitter.com/oJkifAadXE
— Pranav (@pranav_dutia) May 23, 2019
Every bjp supporter to every modi hater. Right now....#BJP #ModiAaRahaHai #ModiAaGaya pic.twitter.com/4EHZE1674F
— प्रथशार्थी विज्ञ पन्त (@prthsharthi) May 23, 2019
I guess this picture says it all, they knew the future of #BJP. @BJP4Odisha @INCOdisha pic.twitter.com/VTDXjGN2tQ
— Chowkidar Shishir Gamang (@shishirgamang) May 22, 2019
आपको बता दें कि रुझान सामने आने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि, "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत." राहुल गांधी भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकारी और कहा कि, "अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है.हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे."