Isha Arora Viral Video: चुनावी ग्लैमर! सोशल मीडिया पर छा गई पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा, जानें क्यों वायरल हो रहा ये वीडियो
वोटिंग के बीच चुनाव अधिकारी ईशा अरोड़ा की वीडियो वायरल हो रही है. ईशा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करती है और उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगी है.
याद कीजिए, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी में एक महिला पोलिंग अफ़सर की तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. रीना द्विवेदी नाम की वह अफ़सर रातों-रात स्टार बन गईं, और आज भी सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बार भी सहारनपुर में महिला अधिकारी ईशा अरोड़ा की वीडियो वायरल हो रही है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात पोलिंग ऑफिसर ईशा अरोड़ा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने अनुभव साझा किए. ईशा गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में वोटिंग कराने की ज़िम्मेदारी निभा रही हैं. ईशा अरोड़ा इससे पहले दो बार चुनाव में ड्यूटी कर चुकी हैं.
उनका कहना है कि चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. महिला अधिकारियों के लिए सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है.
हाँ, यह ज़रूर है कि सोशल मीडिया के ज़माने में उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिससे उन्हें थोड़ी पहचान मिलती है. लेकिन उनका असली फ़ोकस अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने पर होता है. ईशा जैसे कई अन्य चुनाव अधिकारी लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में जुटे हैं. वे पर्दे के पीछे रहकर, बिना किसी शोर-शराबे के अपना काम करते हैं और देश की सेवा करते हैं.