नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आज के सेंट्रल हॉल में हो रही है. इस बैठक में NDA के तमाम सहयोगी दलों के प्रमुखों ने नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल के नेता चुना. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज ही NDA की सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. Modi 3.0 Cabinet: बड़े मंत्रालयों और स्पीकर पद सहयोगियों को नही देना चाहती है बीजेपी, इन विभागों पर बन जाएगी बात?
बता दें कि NDA को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. लगातार तीसरी बार एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.
हम पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, "हमारी पार्टी JDU, बीजेपी संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे."
नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन: चंद्रबाबू नायडू
एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,'हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.'